IND vs BAN: बनने वाला है रिकॉर्ड! भारत से हारा बांग्लादेश तो होगा ये कमाल

IND vs BAN: कुछ दिनों बाद भारत और बांग्लादेश मैदान में उतर रहे हैं. इसमें टीम इंडिया के पास के युनिक रिकॉर्ड बनाने का मौका है. आइये जानें वो कौन सा रिकॉर्ड है जो भारत पहले मैच में जीत के साथ ही बनाने वाला है.

JBT Desk
JBT Desk

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. करीब 45 दिन के लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया एक बार फिर से मैदान में धमाल मचाने के लिए तैयार है. 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने अपने-अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. पहला मुकाबला चेन्नई में 19 से 23 सितंबर तक खेला जाएगा. इस मैच को जीतते ही टीम इंडिया इतिहास रच देगी.

अभी टेस्ट मैच जीतने के मामले में भारत 5वें नंबर पर हैं. इंडिया से पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका है. इन्होंने हार की तुलना में ज्यादा मैच जीते हैं. हालांकि, साउथ अफ्रीका को छोड़कर बाकी के देशों ने भारत की तुलना में ज्यादा मैच खेले भी हैं.

टीम इंडिया के सामने ऐतिहासिक मौका

अब तक भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 579 मैच खेले हैं, जिसमें से 178 मैच जीते और इतने ही हारे हैं. 212 मैच ड्रॉ रहे. वर्तमान में भारत की जीत और हार की संख्या बराबर है. अगर टीम इंडिया चेन्नई में पहला टेस्ट जीत लेती है, तो जीत का आंकड़ा हार से अधिक हो जाएगा, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले देश

-ऑस्ट्रेलिया: 866 टेस्ट मैचों में 414 जीत, 232 हार, 218 ड्रॉ, 2 टाई
-इंग्लैंड: 1077 टेस्ट मैचों में 397 जीत, 325 हार, 355 ड्रॉ
-वेस्टइंडीज: 580 टेस्ट मैचों में 183 जीत, 214 हार, 182 ड्रॉ, 1 टाई
-साउथ अफ्रीका: 466 टेस्ट मैचों में 179 जीत, 161 हार, 126 ड्रॉ
-भारत: 579 टेस्ट मैचों में 178 जीत, 178 हार, 222 ड्रॉ, 1 टाई

बांग्लादेश का स्क्वाड (पहला टेस्ट)

नजमुल शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी मिराज, जैकर अली अनिक, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद

भारत का स्क्वाड (पहला टेस्ट)

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

calender
13 September 2024, 12:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!