धनश्री वर्मा से तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'आपसे गुजारिश है...'
Chahal and Dhanashree divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी निजी जिंदगी और धनश्री वर्मा से तलाक को लेकर चल रही अटकलों पर एक इमोशनल इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है. सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर लेग स्पिन गेंदबाज ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने अपने फैंस से इस अटकलबाजी में शामिल न होने की गुजारिश की है.
Chahal and Dhanashree divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्ते को लेकर हाल ही में तलाक की अटकलें तेजी से फैली हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की ओर से साझा किए गए रहस्यमयी पोस्ट ने इन अफवाहों को और हवा दी है. इन अटकलों के बीच चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भावुक अपील करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी और प्रशंसकों से अपील की कि वे उनकी निजी जिंदगी को लेकर बेबुनियाद बातें फैलाने से बचें.
युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने प्रशंसकों के अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपने करियर और मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए लिखा कि परिवार उनके जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखता है. उन्होंने कहा, "आपसे गुजारिश है कि बेबुनियाद अटकलों में शामिल न हों. इससे मुझे और मेरे परिवार को दुख पहुंचता है."
Instagram story of Yuzvendra Chahal. pic.twitter.com/ZtCGg9jHmM
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 9, 2025
सोशल मीडिया पर तलाक की अफवाहें
दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंधे युजवेंद्र और धनश्री ने अपनी निजी जिंदगी की झलकियां अक्सर सोशल मीडिया पर साझा की हैं. लेकिन हाल ही में उनके अलगाव की खबरें सामने आईं, जिससे यह रिश्ता सवालों के घेरे में आ गया. चहल द्वारा कथित तौर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धनश्री की तस्वीरें हटाने से यह अफवाहें और तेज हो गईं.
धनश्री ने भी दी प्रतिक्रिया
धनश्री वर्मा ने भी अपनी ओर से इन अफवाहों पर अप्रत्यक्ष प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्रोल्स द्वारा फैलाए जा रहे आधारहीन आरोपों और चरित्र हनन की निंदा की. हालांकि, उन्होंने अपने और चहल के बीच अलगाव की अटकलों पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की.
2023 में भी फैली थी अफवाह
यह पहली बार नहीं है जब उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठे हैं. 2023 में जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से "चहल" हटाया था, तब भी ऐसी ही अटकलें तेज हो गई थीं. उस समय चहल ने प्रशंसकों से अपील की थी कि वे असत्यापित जानकारी न फैलाएं.
चहल ने की निजता का सम्मान करने की अपील
अपने संदेश में चहल ने कहा कि उनका सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने मैदान पर कई और यादगार प्रदर्शन करने का वादा करते हुए प्रशंसकों से इस कठिन समय में उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की.