कौन हैं मनीष नरवाल? जिन्होंने देश को दिलाया चौथा मेडल, शूटिंग में जीता सिल्वर

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को चौथा मेडल मिल गया है. निशानेबाज मनीष नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच1) मुकाबला में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन किया है. मनीष से पहले अवनि अग्रवाल ने भी शूटिंग में मेडल जीता है. अवनी लेखरा ने पैरालंपिक खेलों में भारत को पहला पदक दिलाया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ी अपना दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अवनी लेखरा ने पैरालंपिक खेलों में भारत को पहला पदक दिलाया है. वहीं खेल के दूसरे ही दिन भारत की झोली में चौथा मेडल भी आ गया है जो निशानेबाज मनीष नरवाल ने दिलाया है. शुक्रवार को चेटौरॉक्स में पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में रजत पदक जीता है.

बता दें कि मनीष नरवाल ने पिछले पैरालंपिक में भी कमाल का प्रदर्शन किया था और गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने तीन साल पहले टोक्यो खेलों में 50 मीटर पिस्टल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता था. वहीं इस मुकाबले में मनीष ने कुल 234.9 प्वॉइंट्स बनाए हैं.  वहीं, साउथ कोरिया के जों जोंगडू ने 237.4 प्वॉइंट्स बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.  

कौन हैं मनीष नरवाल

निशानेबाज मनीष नरवाल 22 साल के हैं. शुरुआत में वो फुटबॉलर बनना चाहते थे लेकिन दिव्यांगता की चुनौतियां सामने थी. हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने इरादे पर डटे रहें. मनीष ने पिता और सहयोगियों की सलाह पर साल 2016 में शूटिंग में करियर बनाने का फैसला लिया. उन्होंने हरियाणा के फरीदाबाद में शूटिंग करनी शुरू किया और इसके बाद कभी पलटकर पीछे नहीं देखा.

क्वालिफिकेशन राउंड में मिला 5वां स्थान

मनीष नरवाल फरीदाबाद के रहने वाले है. उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में 565 स्कोर करके पांचवें स्थान पर रहे थे. वहीं, भारत के रुद्राक्ष खंडेलवाल फाइनल में जगह नहीं बना सके और 561 स्कोर के साथ नौवें पायदान पर रहे. गौरतलब है कि पैरालंपिक की पिस्टल SH1 कैटेगरी में वही एथलीट हिस्सा लेते हैं जो बिना किसी दिक्कत के पिस्टल उठा सकते हैं और व्हीलचेयर या चेयर पर से खड़े होकर या बैठकर निशाना लगा सकते हैं.

अवनी लेखरा ने दिलाया गोल्ड मेडल 

अवनी लेखरा ने पैरालंपिक खेलों में भारत को पहला पदक दिलाया है. उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी में पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया. अवनी ने 249.7 का स्कोर किया, जो कि पैरालंपिक का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले का पैरालंपिक रिकॉर्ड 249.6 भी अवनी ने ही टोक्यो में बनाया था. 

calender
30 August 2024, 07:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो