पाकिस्तान को एक और झटका! ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं जाएगी टीम इंडिया

Blind T20 World Cup 2024: भारत ने पाकिस्तान को एक और करारा झटका दिया है. टीम इंडिया ब्लाइंड टी20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.

Dimple Yadav
Dimple Yadav

Blind T20 World Cup 2024 IND vs PAK: ब्लाइंड क्रिकेट टी20 विश्वकप 2024 का आयोजन पाकिस्तान में होने जा रहा है, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद भारत ने अपना नाम इस टूर्नामेंट से वापस ले लिया है. हालांकि, इस बारे में आधिकारिक जानकारी अभी नहीं दी गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने ब्लाइंड टी20 विश्वकप 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है. यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक होना है, लेकिन भारतीय टीम इसमें भाग नहीं लेगी. भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम पहले भी इस टूर्नामेंट में चैंपियन रह चुकी है, और अब पाकिस्तान न जाने से टीम को बड़ा झटका लगा है.

भारत का प्रदर्शन रहा शानदार

भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने पिछले टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया है. 2022 के फाइनल में, टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 120 रनों से हराया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बनाए थे, जबकि बांग्लादेश सिर्फ 157 रन बना सका. इसके अलावा, भारत ने 2012 और 2017 में भी बेहतरीन खेल दिखाया था.

चैंपियंस ट्रॉफी पर भी विवाद

भारत की मुख्य क्रिकेट टीम भी अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेगी. इस पर भी विवाद हो चुका है. पाकिस्तान ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ले जाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इसका विरोध किया, और अंततः इसे रद्द कर दिया गया.

calender
20 November 2024, 08:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो