IPL 2025: काव्या मारन के अलावा इन महिला टीम मालिकों ने भी जीता है फैन्स का दिल
आज IPL का क्रेज काफी बढ़ गया है. विश्व का बड़े से बड़ा दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में भाग लेता है. साथ ही टीम के मालिक भी मैच के दौरान उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचते हैं..

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की मालकिन काव्या मारन काफी चर्चा में हैं. वह हर मैच में अपनी टीम को समर्थन देने के लिए स्टेडियम में पहुंचती हैं. हालांकि, काव्या पहली महिला टीम मालिक नहीं हैं, जो ऐसा करती हैं. आइए जानते हैं आईपीएल की कुछ अन्य महिला मालिकों के बारे में..
काव्या मारन
काव्या मारन हर बॉल पर अपनी टीम का उत्साह बढ़ाती हैं. उनकी हर एक अदा कैमरे में कैद होती है और खिलाड़ी भी उनकी बातों को ध्यान से सुनते हैं.
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा, जो पंजाब किंग्स की सह-मालकिन हैं. वह भी मैच के दौरान पूरी तरह से टीम के साथ जुड़ी रहती हैं. वह मैदान में जाकर अपनी टीम का उत्साहवर्धन करती हैं और उनके साथ को-ओनर नेस वाडिया भी अक्सर दिखाई देते हैं.
नीता अंबानी
मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी भी हमेशा मैच देखने स्टेडियम जाती हैं और अपने दोनों बेटों के साथ टीम का उत्साह बढ़ाती हैं. उनकी टीम के साथ मजबूत बॉंडिंग नजर आती है.
जूही चावला
कोलकाता नाइट राइडर्स की को-ओनर जूही चावला, जो शाहरुख खान के साथ इस टीम में साझेदारी करती हैं. उन्होंने हाल ही में बताया था कि केकेआर की शुरुआती असफलताओं का कारण टीम की ब्लैक जर्सी थी.
शिल्पा शेट्टी
राजस्थान रॉयल्स की पूर्व मालकिन शिल्पा शेट्टी भी अपने पति राज कुंद्रा के साथ टीम खरीदने के बाद मैदान में अपनी टीम को सपोर्ट करती थीं. हालांकि बाद में वह टीम की मालिकानी से अलग हो गईं.
गायत्री रेड्डी
डेक्कन चार्जर्स की मालकिन गायत्री रेड्डी भी हमेशा अपने खिलाड़ियों का समर्थन करती थीं. कई बार खुद बैट-बॉल लेकर मैदान में उतरती थीं, उनका उत्साह टीम के लिए प्रेरणादायक था.