रॉबिन उथप्पा के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, इस मामले में लगा घोटाले का आरोप

भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. उन पर एपीएएफओ में फ्रॉड करने का आरोप है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उथप्पा ने अपने कर्मचारियों की सैलरी से 23 लाख रुपये काटे लेकिन उसे उनके प्रोविडेंट फंड में जमा नहीं किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh
Yaspal Singh
Reported By Yaspal Singh

भारत के पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. उनपर PFO यानी प्रोविडेंट फंड में घोटाला करने का आरोप लगा है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज पर 23 लाख रुपये के घोटाले का आरोप है. पोर्ट के मुताबिक, उथप्पा पर आरोप है कि उन्होंने सेंचुरी लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड को मैनेज करते वक्त कर्मचारियों की सैलरी से ₹23 लाख की कटौती की, लेकिन उनके प्रोविडेंट फंड में जमा नहीं किए.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रॉबिन उथप्पा बेंगलुरु में मौजूद एक कपड़े की कंपनी चलाते हैं. सेंचुरी लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड नामक इस कंपनी में वह डाइरेक्टर के तौर पर नियुक्त हैं. पीएफ कमिश्नर के मुताबिक इस कंपनी ने 2336602 रुपये अपने कर्मचारियों के अकाउंट में जमा करना था. लेकिन पैसे काटने के बावजूद कंपनी ने ऐसा नहीं किया, जिसकी वजह से उथप्पा के खिलाफ पूर्व बेंगलुरु में अरेस्ट वारंट जारी किया गया. हालांकि, पुलिस ने बताया कि वारंट में दिए उथप्पा का जो पता बताया गया है, उस पर वह पिछले कुछ सालों से नहीं रह रहे हैं.

 

फिलहाल उथप्पा दुबई में हैं. पुलिस ने पीएफ ऑफिस को भी इसकी जानकारी दे दी है और कहा है कि अब ये मामला उनके दायरे में नहीं आता है. रिपोर्ट के मुताबिक, उथप्पा के खिलाफ फिलहाल कोई भी आधिकारिक FIR या शिकायत दर्ज नहीं हुई है. पीएफ ऑफिस से सिर्फ उन्हें अरेस्ट वारंट के आदेश मिले थे. बता दें उथप्पा पहले बेगंलुरु के व्हीलर रोड पर पुलकेशिनगर में मौजूद एक अपार्टमेंट में रहते थे.

रॉबिन उथप्पा का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

गौरतलब है कि उथप्पा ने भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 46 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. वनडे की 42 पारियों में उथप्पा ने 25.94 की औसत से 934 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 86 रनों का रहा. 

इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 12 पारियों में उन्होंने 24.90 की औसत और 118.00 के स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकले, जो उनका हाई स्कोर (50 रन) रहा. उथप्पा ने 2006 से 2015 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. उन्होंने अप्रैल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था

calender
21 December 2024, 01:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो