Arshad Nadeem: ओलंपिक्स 2024 में पाकिस्तान को गोल्ड मेडल जिताने वाले अरशद नदीम मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. अरशद नदीम ने जैसे ही मेडल अपने नाम किया तो उनके गांव वाले की घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. साथ ही वहां पर मौजूद लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी. रिश्तेदार मुबारकबाद देने के लिए उनके घर पहुंच रहे थे. सभी चर्चाओं के बीच अरशद नदीम का घर भी चर्चा में है, क्योंकि वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा उनका घर कच्चा है, उनके इस घर की तस्वीरें देखने से साफ लग रहा है कि वो बेहद गरीब परिवार से आते हैं. लेकिन इस बीच उनके एक और घर की वीडियो सामने आई है जिसे देखकर सभी हैरान हैं.
नदीम के घर की वीडियो देखकर सभी लोग हैरान हैं और कह रहे हैं कि ओलंपिक जैसे स्टेज पर जाकर देश को गोल्ड जिताने वाला नौजवान कितना गरीब है. हालांकि जब उनके घर का दूसरा वीडियो सामने आया तो सभी को होश उड़ गए. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक 26 साल के अरशद नदीम का एक घर मियां चुन्नु इलाके की महंगी सोसायटी में भी उनका घर है. जो उन्होंने हाल ही में बनवाया है. उनके इस घर की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. इसके अलवा दावा यह भी है कि अरशद नदीम के पास 60 से 70 लाख रुपये की एक गाड़ी भी.
ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद अरशद नदीम पर ईनामों की बारिश होने लगी. पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने उन्हें 10 करोड़ रुपये और एक गाड़ी बतौर ईनाम देने का ऐलान किया है. नदीम के लिए गाड़ी इसलिए भी खास है क्योंकि उनकी इस गाड़ी का नंबर 'PAK 92.97' है. इसके अलावा और राज्य के मुख्यमंत्री ने अरशद नदीम को 5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया. पाकिस्तान के मशहूर सिंगर और एक्टर अली जफर ने भी उन्हें 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.
इस सबके बीच अरशद नदीम के ससुर ने उन्हें एक भैंस भी तोहफे में दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अरशद नदीम के ससुर मुहम्मद नवाज से जब इस अनोखे उपहार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उपहार के रूप में एक भैंस को उनके ग्रामीण समुदाय में 'बहुत मूल्यवान' और 'सम्मानजनक' माना जाता है. मोहम्मद नवाज ने कहा कि उन्होंने अपने समुदाय की परंपराओं और नदीम के गांव से गहरे संबंध के कारण भैंसें दीं. मुहम्मद नवाज़ की बेटी आयशा की शादी अरशद नदीम से हुई है और उनके दो बेटे और एक बेटी है.
अरशद नदीम ने निजी मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि फिलहाल मुझे कहीं से भी इनामी राशि नहीं दी गई है, मेरे मैनेजर सलमान बट हैं और वही इनामी रकम का हिसाब-किताब रखेंगे. पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के बाद अगली योजना के बारे में अरशद ने कहा कि पहली चीज जो मैं करना चाहता हूं वह बाल कटवाना है. दूसरा ये कि पेरिस ओलंपिक से पहले मैंने अम्मी-अबू के साथ अपनी पत्नी से कहा कि मुझे जाना है उमरा के लिए, अब इनाम की रकम मिलने के बाद इंशाअल्लाह बुढ़ापे में जाएंगे.' First Updated : Tuesday, 13 August 2024