score Card

अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, जीता ICC T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब

Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इतिहास रचते हुए ICC पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का खिताब अपने नाम किया. अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर अर्शदीप ने पाकिस्तान के बल्लेबाजी सुपरस्टार बाबर आजम, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड और जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा को पछाड़कर अपने करियर का अब तक का सबसे बड़ा सम्मान हासिल किया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा वर्ष 2024 के पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से सम्मानित किया गया है. इस पुरस्कार को जीतने के लिए उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड और जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया.

आईसीसी ने 25 जनवरी को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की घोषणा की, जिसमें अर्शदीप का नाम उनके असाधारण प्रदर्शन के कारण चमका. 25 वर्षीय अर्शदीप ने भारत की ऐतिहासिक टी20 विश्व कप 2024 जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस उपलब्धि ने उन्हें खेल के छोटे प्रारूप में भारत का सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज बना दिया.

2024 में T20 क्रिकेट में अर्शदीप का प्रभावशाली प्रदर्शन

अर्शदीप ने 2024 में सिर्फ 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और इसमें 36 विकेट झटके. वह इस फॉर्मेट में भारत के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उनकी गेंदबाजी औसत 13.50 और इकॉनमी रेट 7.49 रही, जो उनकी काबिलियत और निरंतरता को दर्शाता है. पावरप्ले और डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी टीम के लिए सबसे बड़ा हथियार साबित हुई.

T20 विश्व कप 2024 में चटकाए  17 विकेट

2024 के टी20 विश्व कप में अर्शदीप ने कुल 17 विकेट चटकाए, जिससे वह टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल रहे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 का रहा. इस दौरान उन्होंने नई और पुरानी दोनों तरह की गेंदों से अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया और भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई.

ICC के आंकड़ों में अर्शदीप की चमक

ICC के आंकड़ों के मुताबिक, अर्शदीप ने 2024 में पूर्णकालिक सदस्य देशों के गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ औसत और इकॉनमी रेट दर्ज की. यह युवा गेंदबाज टीम के लिए भविष्य में भी एक मजबूत आधार बनने की ओर अग्रसर है. जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में अर्शदीप ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई की और खुद को एक भरोसेमंद तेज गेंदबाज के रूप में स्थापित किया.

अन्य दावेदारों को पछाड़कर अर्शदीप की सफलता

इस पुरस्कार की दौड़ में सिकंदर रजा, बाबर आजम और ट्रैविस हेड जैसे बड़े नाम शामिल थे. इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन अर्शदीप ने अपनी निरंतरता और प्रभावशाली गेंदबाजी से बाजी मार ली.

calender
25 January 2025, 05:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag