Ashes 2023: चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शानदार वापसी, मार्नस लाबुशेन ने लगाया शतक

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. कंगारू टीम ने जल्दी 4 विकेट गवांने के बाद मार्नस लाबुशेन के शतक के दम पर शानदार वापसी की है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Ashes 2023, Marnus Labuschagne Century: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. कंगारू टीम ने जल्दी 4 विकेट गवांने के बाद मार्नस लाबुशेन के शतक के दम पर शानदार वापसी की है. मार्नस लाबुशेन ने शानदार शतकीय पारी खेली.

हालांकि मार्नस लाबुशेन शतक लगाने के बाद आउट हो गए. मार्नस लबुशेन ने 173 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 111 रनों की यादगार पारी खेली. शतक लगाने के बाद मार्नस लाबुशेन, जो रूट का शिकार बने. जॉनी बेयरस्टो ने विकेट के पीछे जो रूट की गेंद पर मार्नस लाबुशेन का कैच लपका.

मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन खेल रहे हैं -

बता दें कि चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन है. इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन क्रीज पर हैं. जबकि कंगारू टीम इंग्लैंड से 61 रन पीछे है. अब तक मार्नस लाबुशेन के अलावा किसी कंगारू बल्लेबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है.

उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से बेहद निराश किया. लेकिन क्या मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलया को बढ़त दिला पाएंगे? बहरहाल देखना यह दिलचस्प होगा कि दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को कहां तक पहुंचा पाते हैं.

इस मुकाबले का अब तक का हाल -

वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कुल 317 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 592 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने बेहद शानदार शतकीय पारी खेली. जैक क्राउली ने 182 गेंदों पर 189 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 3 छक्के निकले.

जबकि जो रूट ने 95 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 84 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो 81 गेंदों का सामना कर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 99 रन बनाकर नाबाद लौटे. कंगारू टीम के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक 5 विकेट अपने नाम किए.

calender
22 July 2023, 11:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!