Ashes 2023: एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को लगा जोरदार झटका, चोट के चलते ये स्टार खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज को लेकर इंग्लैंड की बढ़ती मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आयलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज जैक लीच का नाम भी इस सूची में दर्ज हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज को लेकर इंग्लैंड की बढ़ती मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक के बाद एक गेंदबाज चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर होते जा रहे हैं। ऐसे में अब इस सूची में जैक लीच का नाम भी जुड़ गया है, लीच पीठ में खिंचाव की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। ईसीबी (इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड) ने इस बात की पुष्टि की है।
आयरलैंड के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन -
जैक लीच ने पिछले सप्ताह की शुरुआत में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के लिए चार विकेट झटके थे, जिसकी वजह से इंग्लैंड ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। बता दें कि कोच ब्रैंडन मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम में मौजूद जैक लीच ने पिछले साल (साल 2022) कुल 46 टेस्ट विकेट अपने नाम किए थे।
एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड की बढ़ रही मुश्किलें -
शनिवार को एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड द्वारा घोषित 16 सदस्यीय टीम में जैक लीच को शामिल किया गया था। लीच का चोटिल होकर सीरीज से बाहर होना इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी कुछ दिन पहले चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए। इससे पहले जेम्स एंडरसन भी चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हैं। ऐसे में एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड की बढ़ती मुश्किलें टीम के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।
जल्द होगी लीच के रिप्लेसमेंट की घोषणा -
आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की जीत के दौरान जैक लीच की पीठ के निचले हिस्से में अचानक दर्द उठा, इस बीच रविवार को स्कैन के बाद जैक लीच के फ्रैक्चर की जानकारी सामने आई। फ्रैक्चर की वजह से उन्हें एशेज टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा। इंग्लैंड टीम में लीच की जगह खेलने वाले खिलाड़ी के नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी। एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 जून को एजबेस्टन में खेला जाएगा।