Ashes 2023: बेन स्टोक्स ने हासिल की ये खास उपलब्धि, इन दिग्गजों की सूची में दर्ज हुआ नाम

Ashes 2023: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने एशेज सीरीज के अंतिम मुकाबले में शनिवार 29 जुलाई को एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

calender

Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने एशेज सीरीज के अंतिम मुकाबले में शनिवार 29 जुलाई को एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बेन स्टोक्स ने शॉर्ट कवर पोजीशन पर खड़े होकर कंगारू टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कैच लपककर सर गारफील्ड सोबर्स और जैक कैलिस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 5000 रन, 150 विकेट और 100 कैच पकड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

बेन स्टोक्स ने गारफील्ड सोबर्स और जैक कैलिस के 100 कैच पकड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 5000 से ज्यादा रन का आंकड़ा और 150 टेस्ट विकेट के शिखर पर पहुंचने के बाद इंग्लिश कप्तान टेस्ट में 100 कैच लेने से एक कैच दूर थे. यह ऐतिहासिक पल कंगारू टीम की पारी के 68वें ओवर में आया.

कंगारू बल्लेबाज एलेक्स कैरी का पकड़ा कैच -

बता दें कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर जो रूट ने एक शॉर्ट वाइडर गेंद फेंकी और एलेक्स कैरी मारने के चक्कर में बेन स्टोक्स को अपना कैच थमा बैठे, यह स्टोक्स का 100वां कैच था. बेन स्टोक्स 96 मैच में 36.57 की औसत से 6000 से अधिक टेस्ट रन बना चुके हैं, जिसमें 13 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 32.07 की औसत से 197 विकेट भी हासिल किए हैं, जिसमें चार बार 5 विकेट और आठ बार 4 विकेट शामिल हैं.

बेन स्टोक्स इस सूची में हुए शामिल -

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर सर गारफील्ड सोबर्स ने अपने दो दशक के टेस्ट करियर में 57.78 की शानदार औसत से कुल 8032 टेस्ट रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 30 अर्धशतक निकले. इसके अलावा कैरेबियाई खिलाड़ी ने टेस्ट मैच में 235 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

वहीं पूर्व कप्तान इयान बॉथम ने टेस्ट में 5000 से ज्यादा रन बनाए और 383 विकेट अपने नाम किए हैं. इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम भी शामिल हैं. कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में 13000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 292 विकेट अपने नाम किए हैं.

First Updated : Saturday, 29 July 2023