Ashes 2023: बेन स्टोक्स ने अपनी फोटो को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर साधा निशाना, बोले- 'यह मैं तो बिल्कुल भी नहीं...'

Ashes 2023: इंग्लिश मीडिया संस्थानों द्वारा कंगारू टीम को निशाने पर लिए जाने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पर निशाना साधा है. इसको लेकर बेन स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर अपने तरीके से जवाब भी देने का प्रयास किया है.

Ashes 2023 Eng vs Aus: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के बाद से जॉनी बेयरस्टो के विवादित आउट को लेकर बहस अलग स्तर पर पहुंच गई है. इंग्लिश मीडिया संस्थानों द्वारा कंगारू टीम को निशाने पर लिए जाने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पर निशाना साधा है. इसको लेकर बेन स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर अपने तरीके से जवाब भी देने का प्रयास किया है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के अखबार द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन ने अपने पेपर के पहले पन्ने पर बेन स्टोक्स की फोटो एक रोते हुए बच्चे के तौर पर छापी है, जिनके मुंह पर एक दूध के बोतल की निप्पल लगी हुई है. बेन स्टोक्स ने इसी फोटो पर टिप्पणी करते हुए लिए ट्वीट कर लिखा कि यह बिल्कुल भी मैं नहीं हो सकता. मैंने कब से नई गेंद से गेंदबाजी करना शुरू किया.

इस फोटो के पीछे का कारण बेन स्टोक्स का मैच के बाद जॉनी बेयरस्टो के विकेट को लेकर उसकी आलोचना करना था. स्टोक्स ने अपने बयान में कहा था कि यदि वह उस समय फील्डिंग टीम के कप्तान होते तो अपील को वापस ले लेते.

जॉनी बेयरस्टो अपनी क्रीज में थे -

वहीं बेन स्टोक्स ने मैच के बाद प्रेस वार्ता के दौरान जॉनी बेयरस्टो के आउट को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि, "यह कब से तय हो गया कि अंपायर्स ओवर पूरा होने की घोषणा करेंगे. क्या मैदानी अंपायर्स ने मूवमेंट किया था, क्या वह कुछ तय करने वाला ओवर था? मुझे नहीं पता. जॉनी अपनी क्रीज में थे और फिर बाहर निकले. मैं तथ्य पर लड़ना नहीं चाहता क्योंकि वह आउट दिया गया."

स्टोक्स ने अपने बयान में आगे कहा कि, "अगर बाजी दूसरी तरफ होती तो मैं अंपायर्स पर अधिक दबाव बनाता और पूछता कि उन्होंने ओवर खत्म होने की घोषणा की या नहीं. मैं खेल भावना के बारे में गंभीरता से सोचता और साथ ही सोचता कि क्या मैं ऐसा करना चाहता हूं? क्या मैं इस तरह मैच जीतना चाहता? मेरा जवाब नहीं होता."

calender
04 July 2023, 09:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो