Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड ने एशेज सीरीज 2023 के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रॉ हो गया था, जिसके साथ ही इंग्लिश टीम का एशेज सीरीज पर कब्जा जमाने का सपना भी चकनाचूर हो गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड ओवल में सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के इरादे से उतरेगी.
बता दें कि इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट मुकाबले के लिए अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है. मोईन अली पर टीम ने अंतिम टेस्ट मुकाबले के लिए भी भरोसा दिखाया है. बल्लेबाजी में जैक क्राउली का साथ देने के लिए बेन डकेट को भी टीम में रखा गया है. वहीं जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक्स भी अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं. गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन, ओली रोबिन्सन, जोश टंग, क्रिस वोक्स और मार्क वुड पर कप्तान बेन स्टोक्स ने भरोसा दिखाया है, और 14 सदस्यीय टीम में रखा है.
वहीं एशेज सीरीज की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया जाएगी यह बात चौथे टेस्ट मुकाबला ड्रॉ होने के साथ ही तय हो गई है. ऐसे में ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड सीरीज का अंत बराबरी पर करना चाहेगी. पहले दो टेस्ट मुकाबलों को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था. वहीं हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में वापसी करते हुए मेजबान टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी.
गौरतलब हो कि चौथे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी. हालांकि इस मुकाबले के चौथे और पांचवें दिन लगातार हुई झमाझम बारिश ने इंग्लैंड का खेल बिगाड़ कर रख दिया था. इंग्लैंड की टीम को अगर मौसम का साथ मिला होता, तो इंग्लैंड की जीत लगभग तय नजर आ रही थी.
बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड. First Updated : Monday, 24 July 2023