Ashes 2023: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 386 रनों के स्कोर पर किया ढेर, उस्मान ख्वाजा ने खेली शानदार शतकीय पारी
Ashes 2023: कंगारू टीम पहली पारी में 386 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 141 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
Ashes 2023 AUS vs ENG: एशेज सीरीज 2023 का पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले के तीसरे दिन रविवार (18 जून) को ऑल आउट होने तक पहली पारी में 386 रन बना लिए हैं। इस दौरान कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक जमाया, ख्वाजा ने 141 रनों की बेहद शानदार पारी खेली।
वहीं एलेक्स कैरी और ट्रेविस हेड ने भी अर्धशतक जमाए। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिन्सन ने 3-3 विकेट अपने नाम किए, वहीं मोईन अली को भी 2 सफलताएं मिली। पहली पारी में इंग्लैंड ने 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी, इसके जवाब में कंगारू टीम 386 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। उस्मान ख्वाजा ने 321 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 141 रन की शानदार पारी खेली।
एलेक्स कैरी ने 99 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं ट्रेविस हेड ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन का अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा पारी की शुरुआत करने आए थे, वॉर्नर महज 9 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए थे।
इसके बाद मार्नस लाबुशेन बिना खाता खोले ही पवेलियन चलते बने। कैमरून ग्रीन ने 68 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। कप्तान पैट कमिंस भी 62 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन ने बेहतरीन गेंदबाजी की, रॉबिन्सन ने 22.1 ओवरों में 55 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। इस बीच रॉबिन्सन ने 5 मेडन ओवर भी निकाले।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने 23 ओवरों में 68 रन खर्च कर 3 सफलताएं हासिल की, इस बीच ब्रॉड ने 4 मेडन ओवर निकाले। मोईन अली को भी दो सफलताएं मिली, उन्होंने 33 ओवरों में 147 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए। बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन को भी एक-एक सफलता मिली। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। टीम के लिए जो रूट ने 118 रन नाबाद शतकीय पारी खेली थी। जैक क्राउली ने 61 रन का योगदान दिया था, तो वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 78 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।