Ashes 2023: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 8 विकेट खोकर 299 रन, स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली. पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर कुल 299 रन बना लिए हैं.

Ashes 2023,  ENG Vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली. पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर कुल 299 रन बना लिए हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे किए. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए.

बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स लगातार चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतने में सफल रहे. हालांकि बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बेन स्टोक्स का यह फैसला इसलिए हैरान करने वाला था, क्योंकि मैनचेस्टर के इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को कभी जीत हासिल नहीं हुई है. 

हालांकि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया. खेल की शुरुआत में ही शानदार लय में चल रहे उस्मान ख्वाजा को स्टुअर्ट ब्रॉड ने पवेलियन वापस भेज दिया. ख्वाजा महज तीन रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद डेविड वार्नर ने हाथ खोलने का प्रयास किया. लेकिन वार्नर की पारी का अंत भी महज 32 रन पर हो गया. वार्नर को क्रिस वोक्स ने पवेलियन की राह दिखाई.

इसके बाद स्टीव स्मिथ ने लाबुशेन के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयास किया. वहीं स्टीव स्मिथ भी 41 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए, स्मिथ को मार्क वुड ने अपना शिकार बनाया. हालांकि लाबुशेन अर्धशतक लगाने में सफल रहे. लेकिन वे भी 51 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें मोईन अली ने पवेलियन की राह दिखाई. 

इसके बाद ट्रेविस हेड ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन हेड भी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुए और वह 48 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. ट्रेविस हेड को स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए.

इसके बाद क्रिस वोक्स ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और तीन ओवर के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवा दिए. कैमरून ग्रीन ने इस मुकाबले में भी निराश किया और वह महज 16 रन ही बनाकर आउट हुए. मार्श भी 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर चलते बने, उन्हें क्रिस वोक्स ने पवेलियन की राह दिखाई. हालांकि एलेक्स कैरी ने मिचेल स्टार्क के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आगे बढ़ाने का प्रयास किया. कैरी 20 रन बनाकर चलते बने, जबकि स्टार्क 23 रन और कप्तान पैट कमिंस 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

वहीं इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो क्रिस वोक्स ने चार विकेट अपने नाम किए, स्टुअर्ड ब्रॉड को दो विकेट और मार्क वुड-मोईन अली को एक-एक सफलताएं मिली.

calender
19 July 2023, 11:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो