Ashes 2023: जॉनी बेयरस्टो के चलते बच गया एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट, साथी खिलाड़ी जोस टंग ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Ashes 2023: जोस टंग ने जॉनी बेयरस्टो को वो हीरो बताया है जिसके कारण लॉर्ड्स टेस्ट मैच बच गया. दरअसल जिस वक्त ऑयल प्रोटेस्टर्स पिच की तरफ आगे बढ़ रहे थे, तभी बेयरस्टो ने उन्हें पकड़कर पिच को खराब करने से रोक दिया.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Ashes 2023, ENG Vs AUS: एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल शुरू होने के बाद दो ऑयल प्रोटेस्टर्स मैदान में घुस गए थे. प्रोटेस्टर्स का मकसद पिच को हानि पहुंचाना था. लेकिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की समझ की वजह से पिच खराब होने के बच गई.

इस बात का खुलासा जॉनी बेयरस्टो के साथी खिलाड़ी जोस टंग ने किया. जोस टंग ने जॉनी बेयरस्टो को वो हीरो बताया है जिसके कारण लॉर्ड्स टेस्ट मैच बच गया. दरअसल जिस वक्त ऑयल प्रोटेस्टर्स पिच की तरफ आगे बढ़ रहे थे, तभी बेयरस्टो ने उन्हें पकड़कर पिच को खराब करने से रोक दिया. बेयरस्टो यहीं नहीं रुके और वे प्रोटेस्टर्स को उठाकर मैदान (बाउंड्री) के बाहर भी छोड़कर आए.

वहीं जोस टंग ने बताया कि अगर बेयरस्टो ऐसा नहीं करते तो यह मुकाबला रद्द भी हो सकता था. जोस टंग ने कहा कि, "मैंने जॉनी को उसके पीछे जाते हुए देखा. अगर प्रोटेस्टर्स विकेट पर पाउडर डाल देते तो फिर नहीं पता कि गेम का क्या होता. जॉनी ऐसा नहीं करते तो मैच रद्द हो सकता था." जोस टंग ने आगे कहा कि, "बेयरस्टो को हीरो कहा जा सकता है. बेयरस्टो ने गेम को खराब होने से रोका है. अगर वो पिच तक पहुंच जाते तो कुछ भी कर सकते थे. फिर मैच का रद्द होना तय था. बेयरस्टो ने ऐसा होने से बचा लिया."

आपको बता दें कि जोस टंग अपने टेस्ट कैरियर का दूसरा मुकाबला खेल रहे हैं. इसी महीने आयरलैंड के खिलाफ टंग को डेब्यू करने का मौका मिला था. टंग ने पहले दिन बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए. हालांकि पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की बेहद मजबूत स्थिति रही. ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर कुल 339 रन बनाए. कंगारू टीम के नंबर वन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पहले दिन का खेल खत्म होने तक 85 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे दिन स्मिथ की निगाहें टेस्ट क्रिकेट में एक और शतक पूरा करने पर रहेगी.

calender
29 June 2023, 04:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो