Ashes 2023: लॉर्ड्स विवाद को लेकर एक्शन में MCC, तीन सदस्य हुए सस्पेंड, उस्मान ख्वाजा ने घटना को बताया बेहद निराशाजनक
Ashes 2023: लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में कंगारू खिलाड़ियों के साथ हुए बुरे बर्ताव को लेकर MCC एक्शन में आया है. MCC ने उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर के साथ हाथापाई और कंगारू खिलाड़ियों को अपशब्द कहने को लेकर अपने तीन सदस्य को निलंबित कर दिया है.
Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरा टेस्ट मुकाबला खत्म होने के बाद जमकर हंगामा हुआ. जॉनी बेयरस्टो को आउट दिए जाने के फैसले से गुस्साए इंग्लिश फैंस ने कंगारू खिलाड़ियों पर हमला बोला. लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर से हाथापाई तक हुई. इस विवाद को लेकर अब MCC (मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब) ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने तीन सदस्य को निलंबित कर दिया है और इसके साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से माफी भी मांगी है.
एक्शन में आया MCC -
लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में कंगारू खिलाड़ियों के साथ हुए बुरे बर्ताव को लेकर MCC एक्शन में आया है. MCC ने उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर के साथ हाथापाई और कंगारू खिलाड़ियों को अपशब्द कहने को लेकर अपने तीन सदस्य को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही MCC ने लॉर्ड्स में कंगारू खिलाड़ियों के साथ किए गए बुरे बर्ताव की भी कड़े शब्दों में निंदा की है.
Usman Khawaja was pulled by the Lord's crowd while going for lunch.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 2, 2023
It's all happening - The Ashes! pic.twitter.com/eVlP401lNG
MCC ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मांगी माफी -
वहीं MCC ने लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के साथ हुई बदसलूकी के लिए क्रिकेट ऑस्ट्र्रेलिया से माफी भी मांगी है. गौरतलब है कि लॉन्ग रूम में उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर के साथ MCC के सदस्यों की काफी तीखी बहस हुई और सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव भी करना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ फैन्स उस्मान ख्वाजा को पकड़कर खींचते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
जॉनी बेयरस्टो के विकेट पर हुआ विवाद -
बता दें कि यह सारा विवाद जॉनी बेयरस्टो के अजीबोगरीब तरीके से आउट होने पर हुआ. कैमरून ग्रीन की बाउंसर गेंद को डक करने के लिए बेयरस्टो नीचे झुके और वह बिना पीछे देखे अपनी क्रीज से आगे निकल आए. बेयरस्टो को क्रीज से बाहर जाता देख एलेक्स कैरी ने फुर्ती के साथ गेंद को स्टंप पर मार दी और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोरदार अपील की, जिसके बाद अंपायर ने जॉनी बेयरस्टो को आउट करार दे दिया. अंपायर का यह फैसला इंग्लिश फैंस नागवार गुजरा और उन्होंने मैच के दौरान ही कंगारू टीम को जमकर ट्रोल किया.
Excellent work by Alex Carey to run out Jonny Bairstow.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 2, 2023
Terrific presence of mind there! pic.twitter.com/0hrfGstX65