Ashes 2023 Eng vs Aus, Mitchell Starc Controversial Catch: लॉर्ड्स में खेले जा रहे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन मिचेल स्टार्क के कैच को लेकर विवाद खड़ा हो गया. दरअसल कैमरून ग्रीन की शार्ट लेंथ गेंद पर बेन डकेट ने बेहद शानदार शॉट खेला, लेकिन फाइन लेग पर खड़े मिचेल स्टार्क ने बाईं तरफ डाइव लगाते हुए इस कैच को पकड़ लिया. स्टार्क ने हवा में कैच पकड़ा, लेकिन स्लाइड करते हुए गेंद जमीन को छू गई और यही पर विवाद खड़ा हुआ.
सोशल मीडिया पर इस कैच के बाद भारतीय फैंस शुभमन गिल के कैच को लेकर फिर से विवादित बयान देने लगे. गौरतलब हो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल का कैच कैमरून ग्रीन ने पकड़ा था, लेकिन इस खिताबी मुकाबले में नतीजा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में आया था, मगर यहां पर थर्ड अंपायर ने मिचेल स्टार्क के पक्ष में फैसला नहीं लिया.
बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के मैदान में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन कैच को लेकर एक नया विवाद देखने के लिए मिला. इंग्लैंड की दूसरी पारी के 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेन डकेट ने शानदार शॉट जमाया, लेकिन फाइन लेग पर खड़े मिचेल स्टार्क ने बाएं तरफ डाइव लगाते हुए हवा में कैच पकड़ा.
ये कैच पकड़ते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम जश्न मनाने लगी, वहीं बेन डकेट भी क्रीज छोड़कर वापस पवेलियन की ओर जाने लगे, लेकिन रिप्ले में साफतौर पर देखा गया कि कैच लेने के बाद मिचेल स्टार्क का जमीन से संपर्क हुआ और गेंद भी जमीन को छूती हुई नजर आई. इस तरह मैदानी अंपायर के आउट देने के बाद थर्ड अंपायर ने बेन डकेट को नॉट आउट दिया. यह फैसला देख कप्तान पैट कमिंस भी हैरानी में पड़ गए. इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मिचेल स्टार्क के इस विवादित कैच पर MCC (Marylebone Cricket Club) ने सफाई दी. MCC के 33.3 नियम के मुताबिक, "कैच तभी पूरा होता है, जब गति और गेंद पर फील्डर का पूरा नियंत्रण हो. गेंद मैदान को टच न करें, लेकिन स्टार्क के कैच में ये स्पष्ट नजर आ रहा है कि उनका खुद पर कंट्रोल नहीं था. गेंद भी मैदान पर टच हुई और स्टार्क उस समय भी स्लाइड कर रहे थे. नियम के मुताबिक, अगर फील्डर का गेंद और उसकी गति पर पूरा संपर्क न हो और गेंद जमीन को छू रही हो तो बल्लेबाज को इस मामले में नॉट आउट करार दिया जाता है." First Updated : Sunday, 02 July 2023