Ashes 2023: बेन स्टोक्स की तूफानी पारी के मुरीद हुए विराट कोहली, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

ENG vs AUS: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 43 रन से मात दी। इस मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन के खेल में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 214 गेंदों का सामना करते हुए 155 रनों की शतकीय पारी खेली।

Ashes 2023, ENG vs AUS: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 43 रन से मात दी। इस मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन के खेल में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने विस्फोटक पारी खेलते हुए हर किसी को हैरान किया। स्टोक्स ने 214 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 155 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

भले ही स्टोक्स की ये पारी इंग्लैंड को जीत दिलाने में नाकाम रही, लेकिन उन्होंने फैंस का दिल जरूर जीत लिया। सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी बेन स्टोक्स की तूफानी पारी से प्रभावित हुए हैं।

विराट कोहली ने की बेन स्टोक्स की तारीफ -

दरअसल पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की बेहतरीन पारी की तारीफ करते हुए कहा कि, बेन स्टोक्स सबसे ज्यादा कॉम्पिटेशन वाले खिलाड़ी है, जिसके खिलाफ उन्होंने खेला है। बेन स्टोक्स की 155 रन की तूफानी पारी के बाद भी इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 43 रन से हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं कोई मजाक नहीं कर रहा था कि मैं बेन स्टोक्स को सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी मानता हूं। उन्होंने हाइएस्ट क्वॉलिटी वाली पारी खेली, लेकिन ऑस्ट्रेलिया अभी भी बहुत ही अच्छी टीम है।"

बेन स्टोक्स ने शतक जमाकर हासिल किए कई रिकॉर्ड्स -

आपको बता दें कि बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी के पांचवें और आखिरी दिन के खेल में बल्ले से जमकर तबाही मचाते हुए टीम को जीत दिलाने का पूरा प्रयास किया। स्टोक्स ने 155 रन की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। यह शतक साल 2009 के बाद लॉर्ड्स के मैदान पर किसी इंग्लिश कप्तान द्वारा लगाया गया पहला शतक है।

इसके अलावा इंग्लैंड के लिए चौथी पारी में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। चौथी पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बिल एड्रिच के नाम दर्ज है, एड्रिच ने 1938/39 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 219 रन की पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 2-0 की बढ़त -

अगर मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी कुल 416 रन पर ढेर हो गई थी। पहली पारी में स्टीव स्मिथ के बल्ले से 110 रन, ट्रेविस हेड ने 77 रन और डेविड वार्नर ने 66 रन की पारी खेली। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में कुल 325 रन ही बनाए। इंग्लैंड की तरफ से डकेट ने 98 रन , हैरी ब्रूक ने 50 रन, ज़ैक क्रॉली ने 48 रन और ऑली पोप ने 42 रनों की पारी खेली।

इसके बाद कंगारू टीम ने दूसरी पारी में कुल 279 बनाए और इस तरह इंग्लैंड को कुल 371 रन का लक्ष्य मिला। इस पारी में स्टोक्स 155 रन डकेट ने 83 रन की विस्फोटक पारी खेली। वहीं इंग्लैंड टीम कुल 327 रन पर ढेर हो गई। इस तरह बेन स्टोक्स की शतकीय पारी बेकार गई।

calender
03 July 2023, 11:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो