Ashes Series 2023: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने गुरुवार 6 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उतरते ही इतिहास रच दिया. स्टीव स्मिथ अपने क्रिकेट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. स्टीव स्मिथ 100 या ज्यादा टेस्ट खेलने वाले दुनिया के 41वें और ऑस्ट्रेलिया के 14वें खिलाड़ी बने.
टेस्ट क्रिकेट स्टीव स्मिथ को काफी रास आता है. कंगारू बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर के 99 टेस्ट खेलते हुए कुल 9,113 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 32 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं. इसी के साथ स्टीव स्मिथ ने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. स्टीव स्मिथ 100 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा कायम हैं, लारा ने कुल 8833 रन बनाए थे. इस सूची में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान कायम हैं, यूनिस खान ने 99 टेस्ट मैच के बाद कुल 8594 रन बनाए थे. इस सूची में चौथे स्थान श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा कुल 8572 रन के साथ पर कायम हैं. वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ कुल 8492 रन के साथ सूची में पांचवें स्थान पर कायम हैं.
बता दें कि हेडिंग्ले टेस्ट में स्टीव स्मिथ के पास इतिहास रचने का एक और मौका है. अगर स्टीव स्मिथ इस मुकाबले 67 रन बना लेते हैं, तो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे, जिन्होंने 100 टेस्ट में 60 से ज्यादा की औसत के साथ रन बनाए हैं. अब तक एशेज सीरीज 2023 में स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर बोला है.
लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी, जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. कंगारू बल्लेबाज ने पहली पारी में 110 रन, तो वहीं दूसरी पारी में 34 रन की पारी खेली थी. हालांकि एजबेस्टन टेस्ट मैच (पहले टेस्ट) में स्टीव स्मिथ बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे.
कंगारू टीम एशेज सीरीज 2023 में 2-0 से हासिल कर चुकी है. सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया था. वहीं लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को कंगारू टीम ने 43 रन से अपने नाम किया था. First Updated : Thursday, 06 July 2023