अश्विन ने 100वें टेस्ट में धोनी को किया था इनवाइट, लेकिन नहीं पहुंचे मिस्टर कूल...फिर दिया ये सरप्राइज, गदगद हो गए ऑफ स्पिनर

अश्विन के 100वें टेस्ट के मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक खास समारोह आयोजित किया था, जहां इस दिग्गज क्रिकेटर को एक स्मृति चिन्ह भी दिया गया. लेकिन, अश्विन चाहते थे कि यह स्मृति चिन्ह उन्हें धोनी के हाथों मिले, जो दुर्भाग्य से वहां नहीं आ सके. अश्विन को इससे भी बेहतर सरप्राइज मिला, जब पूर्व भारतीय कप्तान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने साथ जोड़ लिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अपनी पीढ़ी के भारत के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अंतरराष्ट्रीय मंच से संन्यास ले लिया. अश्विन ने 106 टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. लेकिन, यह उनका प्लान नहीं था. अनुभवी स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर ने स्वीकार किया है कि वह 100वां टेस्ट खेलने के बाद संन्यास लेना चाहते थे, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में किया. लेकिन उन्होंने अपने प्लान को थोड़ा आगे बढ़ा दिया. 100वें टेस्ट में अश्विन ने अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी मौजूद रहने के लिए कहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

धर्मशाला में धोनी को किया था इनवाइट

अश्विन के 100वें टेस्ट के मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक खास समारोह आयोजित किया था, जहां इस दिग्गज क्रिकेटर को एक स्मृति चिन्ह भी दिया गया. लेकिन, अश्विन चाहते थे कि यह स्मृति चिन्ह उन्हें धोनी के हाथों मिले, जो दुर्भाग्य से वहां नहीं आ सके. चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान अश्विन ने खुलासा किया कि हालांकि उन्हें अपने 100वें टेस्ट पर धोनी से मनचाहा उपहार नहीं मिला, लेकिन उन्हें इससे भी बेहतर सरप्राइज मिला, जब पूर्व भारतीय कप्तान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने साथ जोड़ लिया.

धोनी ने दिया अश्विन को सरप्राइज

अश्विन ने रविवार को चेन्नई में एक बुक लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैंने धर्मशाला में अपने 100वें टेस्ट के लिए एमएस धोनी को स्मृति चिन्ह सौंपने के लिए बुलाया था. मैं इसे अपना अंतिम टेस्ट बनाना चाहता था. लेकिन वह नहीं आ सके. हालांकि, मुझे नहीं लगा कि वह मुझे सीएसके में वापस लाने का तोहफा देंगे. यह बहुत बेहतर है. इसके लिए आपका धन्यवाद. मैं यहां आकर खुश हूं. 

10 साल बाद सीएसके में लौटे अश्विन

2008 में CSK के साथ अपने IPL करियर की शुरुआत करने वाले अश्विन 2015 के सीजन के बाद बाहर होने के बाद पहली बार 5 बार की चैंपियन टीम में लौटे हैं. अश्विन पिछले एक दशक में पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स सहित कई फ्रैंचाइज़ियों के लिए खेले हैं. उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं सीएसके में किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में वापस नहीं आया हूं जिसने बहुत कुछ हासिल किया है, बल्कि ऐसे व्यक्ति के रूप में आया हूं जो पूर्ण चक्र से गुजर चुका है और यहां वापस आकर पहले की तरह ही आनंद लेना चाहता है. यह एक अद्भुत जगह है.

Topics

calender
17 March 2025, 02:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो