Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले बांग्लादेश के लिए बुरी खबर, स्टार बल्लेबाज लिटन दास टीम से आउट, जानिए वजह 

जिस खिलाड़ी से टीम की तमाम उम्मीदें थी वह अब टीम का हिस्सा नहीं रहने वाला है. बता दें कि धुरंधर क्रिकेटर लिटन दास वायरल बुखार के चलते टीम से आउट हो गए हैं. 

calender

Asia Cup 2023: एशिया कप में अपनी धाक जमाने और विरोधी टीम को मात देने की तैयारी बना रही बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज मैच से पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं. जिस खिलाड़ी से टीम की तमाम उम्मीदें थी वह अब टीम का हिस्सा नहीं रहने वाला है. बता दें कि धुरंधर क्रिकेटर लिटन दास वायरल बुखार के चलते टीम से आउट हो गए हैं. 

लिटन दास के बाहर होने से टीम में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अनामुल हक को मौका दिया गया है. लिटन दास के रिप्लेसमेंट के रूप में अनामुल हक अब टीम का हिस्सा रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लिटन दास को 27 अगस्त से बुखार है जिस कारण वह अपने टीम के साथ श्रीलंका नहीं जा पाए थे. 28 अगस्त को उन्हें टीम में शामिल होना था लेकिन यह भी संभव न हो सका. 

बता दें कि लिटन दास एक धुरंधर बल्लेबाज हैं. बांग्लादेश की टीम के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण पारिया खेली हैं. उन्होंने 72 वनडे मैच खेल कर टीम के लिए 2213 रन बनाए हैं. वन डे में लिटन का एवरेज 34.04 का है. 

बता दें कि आज यानी बुधवार से एशिया कप का आगाज होने वाला है. पहले मैच में नेपाल और पाकिस्तान आमने सामने होंगे. जहां एक ओर पाकिस्तान एक अनुभवी टीम है और अबतक दो बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है वहीं दूसरी तरफ नेपाल पहली बार एशिया कप में उतरने वाली है.  First Updated : Wednesday, 30 August 2023