Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले अंगारों पर चलते दिखा बांग्‍लादेशी क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Asia Cup 2023: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मोहम्मद नईम दिखाई दे रहे हैं.

Asia Cup 2023, Mohammad Naim Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मोहम्मद नईम दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मोहम्मद नईम माइंड ट्रेनर के साथ काम कर रहे हैं. इस दौरान मोहम्मद नईम आग पर चलते नजर आ रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के क्रिकेटर मोहम्मद नईम का वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो -

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मोहम्मद नईम आगामी एशिया कप 2023 के लिए खुद पर काम कर रहे हैं. इस दौरान वह माइंड ट्रेनर की सहायता ले रहे हैं. साथ ही वह आग के धधकते शोलों पर चलते नजर आ रहे हैं. बहरहाल सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के क्रिकेटर मोहम्मद नईम का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल -

गौरतलब हो कि एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा.

एशिया कप 2023 के मुकाबले पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे. भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. श्रीलंका भारतीय मुकाबलों के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले की मेजबानी करेगा.

calender
19 August 2023, 11:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो