Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए BCCI ने किया भारतीय टीम का ऐलान, राहुल-श्रेयस की वापसी, तिलक वर्मा को मिली जगह

Asia Cup 2023: एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Team India Squad For Asia Cup 2023: एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. एशिया कप 2023 के लिए BCCI ने अभी 17 सदस्यीय टीम का चयन किया है. 

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह  -

बता दें कि एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में सीनियर और अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल नहीं किया गया है. हालांकि संजू सैमसन को बतौर बैक-अप विकेटकीपर टीम में शामिल किया जाएगा. 

टीम का मध्य क्रम हुआ मजबूत -

वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. दरअसल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट के चलते लंबे समय टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब दोनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन के दौरान आखिरी बार केएल राहुल मैदान पर नजर आए थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फील्डिंग के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे. बहरहाल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी से भारतीय टीम का मध्य क्रम काफी मजबूत दिखाई दे रहा है. 

भारतीय टीम 2 सितंबर को खेलेगी पहला मुकाबला -

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम एशिया कप 2023 में अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में खेलेगी. एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा.

एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर, बल्लेबाज), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा. 

calender
21 August 2023, 03:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो