Ebadot Hossain ruled out From 2023 Asia Cup: एशिया कप 2023 का मेजबान भले ही पाकिस्तान है, लेकिन इस बार यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. दरअसल भारत ने पाकिस्तान जाने से स्पष्ट इंकार कर दिया था. ऐसे में फिर टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल में किया जा रहा है.
टूर्नामेंट के चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. फिलहाल 2023 एशिया कप के शुरू होने से पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार तेज गेंदबाज चोटिल होने की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
दरअसल एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होना है. अब इसके आगाज से कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश को करारा झटका लगा है. बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज इबादत हुसैन चोट के चलते एशिया कप 2023 से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश ने इबादत हुसैन के रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है.
गौरतलब हो कि इबादत हुसैन पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में चोटिल हुए थे, लेकिन इसके बाद भी उन्हें एशिया कप की टीम में शामिल किया गया था. हालांकि अभी वह पूरी तरह फिट नहीं हैं. ऐसे में वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह 20 वर्षीय अनकैप्ड खिलाड़ी तंजीम हसन को टीम में शामिल किया गया है.
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन, मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन, तनजीद हसन और तंजीम हसन. First Updated : Tuesday, 22 August 2023