Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले वकार यूनिस की भारतीय टीम को चेतावनी, बोले- 'हमारे पास मैच विनर्स हैं, भारत को...'

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत शनिवार 2 सितंबर को होंगी. इस महामुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनिस ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Waqar Younis On IND Vs PAK Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से ही क्रिकेट में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. एशिया कप 2023 में दोनों टीमों की भिड़ंत शनिवार 2 सितंबर को होंगी. भारत-पाकिस्तान के बीच इस महामुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनिस ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है.

बता दें कि वकार यूनिस ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कहा कि, "हमारे समय में, दबाव एक बड़ी चिंता का विषय नहीं था जैसा कि आज दिखता है. आप एक टीम के खिलाफ जितना कम खेलते हो, वो भी एक बड़ी टीम के खिलाफ इसलिए जब भी आप उनके खिलाफ खेलते हो, खासतौर पर अगर ये पाकिस्तान और भारत हो, तो दबाव बहुत ज्यादा और तिगुना हो जाता है."

उन्होंने आगे कहा कि, "दवाब हमेशा ज्यादा होता है, लेकिन शायद हमारे समय में तुलनात्मक रूप से कम था, क्योंकि हम अपने शुरुआती दिनों में बहुत क्रिकेट खेला करते थे. लेकिन फिर हम विश्व कप में भारत के खिलाफ घुटने टेक देते थे. जैसा कि मैंने कहा खिलाड़ी इन दिनों दवाब को अच्छी तरह से संभाल रहे हैं. ये मैच विजेता, जिनका मैंने पहले उल्लेख किया था, वे हमें मैच जिताएंगे."

वकार यूनिस ने बताया कि अब खिलाड़ी दबाव को ज्यादा बेहतर तरीके से संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि, "पाकिस्तान की टीम ने पिछले कुछ समय में दबाव का बेहतर तरीके से सामना किया है. मेरी राय में यह मायने नहीं रखता कि आप कहीं भी खेलते हो, भले ही भारत में हो या पाकिस्तान में, अगर आपका प्रक्रिया पर नियंत्रण है और आप अपने कौशल एवं योजनाओं को अच्छी तरह से लागू कर रहे हैं, तो मुझे नहीं लगता कि हमें कोई दिक्कत या परेशानी है."

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने कहा कि, "हमारे पास मैच विनर खिलाड़ी हैं, हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आपको अकेले दम पर मुकाबला जिता सकते हैं, जिसमें बाबर आजम, शाहीन और फखर चमत्कार कर सकते हैं. जाहिर तौर पर हमने इमाम को अच्छी पारियां खेलते हुए देखा. इसलिए कुल मिलाकर पाकिस्तान के पास निश्चित रूप से सभी संसाधन हैं, अब यह सिर्फ चीजों को एक साथ रखने और दबाव से निपटने की बात है."

calender
05 August 2023, 04:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो