Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं ये तीन खिलाड़ी

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है. भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के तीन खिलाड़ी चोटिल हुए.

calender

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है. भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के तीन खिलाड़ी चोटिल हुए. पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रउफ और नसीम शाह का टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों में खेलना तय नहीं है.

पाकिस्तान के बल्लेबाज आगा सलमान भी अस्पताल में हैं और वो भी एशिया कप 2023 से बाहर हो सकते हैं. बता दें कि भारत के खिलाफ सबसे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ चोटिल हुए. रिजर्व डे के दिन रउफ ने गेंदबाजी नहीं की और वो मैदान से बाहर ही रहे.

वहीं नसीम शाह हाथ में तकलीफ की वजह से भारतीय पारी के 49वें ओवर में मैदान से बाहर चले गए और बल्लेबाजी के लिए भी मैदान पर नहीं आए. जानकारी के अनुसार इन दोनों खिलाड़ियों की चोट गंभीर है. फिलहाल पाकिस्तान की मेडिकल टीम दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर नजर बनाए हुए है. 

वहीं चोट की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पाकिस्तानी टीम ने बैकअप खिलाड़ियों को श्रीलंका बुला लिया है. शाहनवाज ढानी और जमन खान को बैकअप के तौर पर श्रीलंका बुलाया गया है. हारिस रउफ और नसीम शाह का फिटनेस अपडेट मंगलवार को सामने आएगा. अगर हारिस रउफ और नसीम शाह टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो फिर शाहनवाज ढानी और जमन खान को टीम में शामिल किया जाएगा.

आगा सलमान के खेलने पर भी असमंजस -

गौरतलब हो कि आगा सलमान भारत के खिलाफ मुकाबले में रवींद्र जडेजा की गेंद पर बिना हेलमेट के बल्लेबाजी कर रहे थे. जडेजा की एक गेंद सलमान की आंख के ठीक नीचे लगी और उनके चेहरे से खून निकलने लगा. हालांकि उस समय आगा सलमान ने बल्लेबाजी करना नहीं छोड़ा.

लेकिन मुकाबले के बाद आगा सलमान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और वह टीम के साथ वापस होटल नहीं लौटे. अब सलमान का टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों में खेलना तय नहीं है. हालांकि अभी तक पाकिस्तानी टीम ने सलमान की जगह पर कोई बैकअप नहीं बुलाया है. First Updated : Tuesday, 12 September 2023