Asia Cup 2023: एशिया कप के वेन्यू में बड़ा बदलाव, भारत-पाकिस्तान समेत बाकी मुकाबले हम्बनटोटा में हुए शिफ्ट

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में रविवार 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन अब इसके वेन्यू में बदलाव किया जा सकता है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

India vs Pakistan Asia Cup 2023 Match shifted: एशिया कप 2023 में रविवार 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन अब इसकी जगह (वेन्यू) में बदलाव किया जा सकता है. बारिश के कारण मुकाबले को हम्बनटोटा में शिफ्ट किया जा सकता है. एशिया कप 2023 के सुपर-4 के कई मुकाबले शिफ्ट किए जा सकते हैं.

भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया पिछला मुकाबला बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका और उसे रद्द कर दिया गया था. बता दें कि कोलंबो और कैंडी में भारी बारिश की वजह से यह फैसला लिया गया है. कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए भारत के दोनों मुकाबले बारिश से प्रभावित रहे थे.

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेले गए मुकाबले में केवल एक पारी का खेल हो पाया था, जबकि नेपाल के खिलाफ भारत का मुकाबला भी बारिश से प्रभावित रहा था. एक समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार ब्रॉडकास्ट ऑपरेटर्स को अपनी सुविधाओं को हम्बनटोटा में ट्रांसफर करने के लिए कहा गया है.

हम्बनटोटा में हाल के सप्ताहों में सूखा पड़ा था. कोलंबो में होने वाले सुपर-4 के पांच मुकाबले और फाइनल मुकाबला हम्बनटोटा में आयोजित किए जा सकते हैं. वहीं हम्बनटोटा का राजपक्षे स्टेडियम एशिया कप 2023 के शुरुआती कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था.

यहां आखिरी वनडे मुकाबला अगस्त में खेला गया था, जब अफगानिस्तान ने तीन मुकाबलों की श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की मेजबानी की थी. भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाने की वजह से इन दोनों देशों के बीच अगले मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखने का भी प्रस्ताव रखा गया है.

गौरतलब हो कि एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 238 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से मात दी थी. भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश के कारण से रद्द हो गया था. भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में नेपाल को 10 विकेट से मात दी थी.

calender
05 September 2023, 03:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो