Asia Cup 2023: BCCI सेक्रेटरी जय शाह का बड़ा बयान, बोले- 28 मई को तय होगा एशिया कप का भविष्य

रविवार 28 मई 2023 का क्रिकेट फैंस को बेहद बेसब्री से इंतजार है। इस दिन IPL 2023 की विजेता टीम की घोषणा हो जाएगी। IPL 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ही प्रवेश कर लिया है।

रविवार 28 मई 2023 का क्रिकेट फैंस (दर्शकों) को बेहद बेसब्री से इंतजार है। इस दिन IPL 2023 की विजेता टीम की घोषणा हो जाएगी। IPL 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ही प्रवेश कर लिया है। जबकि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला शुक्रवार 26 मई को खेला जाना है।

इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम IPL 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस बीच BCCI के सचिव जय शाह ने ये जानकारी दी है कि IPL 2023 का फाइनल मुकाबला देखने के लिए श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अहमदाबाद पहुंचेंगे।

फाइनल मुकाबले में पहुंचेंगे 3 देश के क्रिकेट बोर्डों के अध्यक्ष -

दरअसल एक समाचार एजेंसी के हवाले से ये जानकारी मिली है कि IPL 2023 के फाइनल मुकाबले का आनंद लेने के लिए कुछ खास मेहमान अहमदाबाद पहुंचेंगे। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही BCCI के सचिव जय शाह ने ये कहा है कि फाइनल मुकाबले में एशिया कप 2023 को लेकर भी वह खास मेहमानों से अहम बातचीत करेंगे।

इस बीच एशिया कप का भी भविष्य तय होगा। बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सचिव जय शाह ने भारत का पाकिस्तान दौरा करने से साफ इंकार कर दिया था। पाकिस्तान और भारत के बीच इसके बाद से एशिया कप के वेन्यू को लेकर लगातार बहस जारी है।

calender
25 May 2023, 03:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो