Asia Cup 2023: एशिया कप का पूरा कार्यक्रम, प्रारूप, स्थान और समय समेत पूरी जानकारी, जानिए एक क्लिक में
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के अलावा 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल है.
Asia Cup Schedule, Format & Veneues: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार 17 सितंबर को खेला जाएगा. बहरहाल सोमवार 21 अगस्त को भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान के अलावा एशिया कप 2023 में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल है. इन टीमों के बीच एशिया कप में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे.
एशिया कप 2023 का पूरा कार्यक्रम -
30 अगस्त - पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी
4 सितंबर - भारत बनाम नेपाल, कैंडी
5 सितंबर - अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर
सुपर 4 मुकाबले -
6 सितंबर - ए1 बनाम बी2, लाहौर
9 सितंबर - बी1 बनाम बी2, कोलंबो
10 सितंबर - ए1 बनाम ए2, कोलंबो
12 सितंबर - ए2 बनाम बी1, कोलंबो
14 सितंबर - ए1 बनाम बी1, कोलंबो
15 सितंबर - ए2 बनाम बी2, कोलंबो
17 सितंबर - फाइनल, कोलंबो
एशिया कप मुकाबलों का समय -
गौरतलब हो कि एशिया कप 2023 के मुकाबले पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारतीय टीम के सारे मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा फाइनल मुकाबले की मेजबानी श्रीलंका करेगा. एशिया कप के मुकाबले कैंडी, कोलंबो, मुल्तान और लौहार में खेले जाएंगे.
एशिया कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 31 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे से कैंडी में खेला जाएगा. वहीं 2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबला कैंडी में 1:00 बजे से खेला जाएगा.
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला 5 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे से लाहौर में खेला जाएगा. इस बार एशिया कप 2023 के मुकाबले एकदिवसीय प्रारूप (वनडे फॉर्मेट) में खेले जाएंगे. पिछले साल टी20 विश्व कप के चलते एशिया कप का 20-20 फॉर्मेट में खेला गया था.