Asia Cup 2023 Final: श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
IND vs SL Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी. भारतीय इंडिया की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. इसके अलावा अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
बता दें कि इससे पहले भारत और श्रीलंका की भिड़ंत सुपर-4 राउंड में हुई थी. उस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रनों से मात दी थी. बहरहाल अब तक भारतीय टीम 7 बार एशिया कप खिताब अपने नाम कर चुकी है. वहीं श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप का खिताब 6 बार अपने नाम किया है.
गौरतलब हो कि भारतीय टीम अपने आखिरी सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरी. बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था.
इन खिलाड़ियों की जगह भारतीय टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया था. लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है.
Sri Lanka have won the toss and elected to bat first in Colombo!
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 17, 2023
Will Sri Lanka's openers stand strong against the new ball and unleash their power in the later overs? Or could the Indian seamers seize the early advantage? 👌#AsiaCup2023 #INDvSL pic.twitter.com/2F4NSNkaN0
ऐसा रहा दोनों टीमों का फाइनल तक का सफर -
बता दें कि भारत और श्रीलंका 4-4 अंकों के साथ फाइनल में पहुंची हैं. भारतीय टीम ने सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका को मात दी थी. हालांकि टीम को बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं श्रीलंकाई टीम ने सुपर-4 में पाकिस्तान और बांग्लादेश को मात दी थी. लेकिन भारत के खिलाफ 41 रनों से शिकस्त मिली थी. इस तरह दोनों टीमों ने 4-4 अंकों के साथ फाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI -
भारतीय टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका -
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर, बल्लेबाज), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दाशुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेल्लालागे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना.