Asia Cup 2023: एशिया कप में अब तक कैसा रहा है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, जानिए दमदार आंकड़े

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) इतिहास में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस बार एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसका आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है.

calender

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) इतिहास में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस बार एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसका आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. रोहित शर्मा भारत के लिए एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.

ऐसा रहा एशिया कप में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड -

बता दें कि रोहित शर्मा ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अब तक कुल 22 मुकाबले खेले हैं. रोहित शर्मा ने 46.56 की औसत से और 84.94 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 745 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111* रनों का रहा है. भारतीय कप्तान ने 22 मुकाबलों में अब तक 60 चौके और 17 छक्के लगाए हैं.

एशिया कप 2018 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन -

वहीं भारतीय कप्तान ने एशिया कप 2018 में व्यक्तिगत सबसे ज्यादा रन बनाए थे. रोहित ने 2018 में 5 मुकाबलों में 105.66 की औसत के साथ कुल 317 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया था. रोहित शर्मा का यह एशिया कप सबसे बेहतर प्रदर्शन था, क्योंकि रोहित शर्मा पिछले चार एशिया कप में अपना दमखम दिखाने ने नाकाम रहे हैं.

उन्होंने एशिया कप 2008 में 6 मुकाबलों में 116 रन बनाए, इसके बाद एशिया कप 2010 में 4 मुकाबलों में 132 रन बनाए. जबकि एशिया कप 2012 में रोहित ने 3 मुकाबलों में महज 73 रन ही बनाए थे, तो वहीं एशिया कप 2014 में रोहित शर्मा ने 4 मुकाबले खेलते हुए कुल 108 रन बनाए थे.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज -

गौरतलब हो कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2008 से लेकर साल 2018 तक 5 बार वनडे फॉर्मेट में एशिया कप खेला है. इसके साथ ही रोहित शर्मा भारत के लिए एशिया कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है. एशिया कप वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर कायम हैं. First Updated : Thursday, 24 August 2023

Topics :