Asia Cup 2023: भारत पाकिस्तान ने कभी नहीं खेला एशिया कप का फाइनल, जानिए हेड टू हेड आंकड़े
Asia Cup 2023 : भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया की सबसे मजबूत टीमों में शामिल हैं और दोनों ही एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार रही हैं, लेकिन अब तक दोनों टीमें साथ में फाइनल में नहीं पहुंची हैं.
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. जबकि पाकिस्तान और भारत का मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा, एशिया कप में ये दोनों टीमें 16वीं बार एक-दूसरे के सामने होंगी. हालांकि अब तक ये दोनों टीमें एशिया कप के फाइनल मुकाबले में नहीं भिड़ी हैं.
लंबे समय से भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया की सबसे मजबूत टीमों में शामिल हैं और दोनों ही एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार रही हैं, लेकिन अब तक दोनों टीमें साथ में फाइनल में नहीं पहुंची हैं. हालांकि इस बार दोनों टीमों के फाइनल में पहुंचने की प्रबल संभावना है. वहीं पिछले 39 साल में 15 बार एशिया कप खेला गया है और सात बार भारत ने ही यह टूर्नामेंट जीता है.
एशिया कप 1995 में पाकिस्तान से पहली बार हारी थी भारतीय टीम -
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में पहला मुकाबला साल 1984 में हुआ था. इस मुकाबले भारतीय टीम ने 54 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. इसके बाद साल 1988 में भी भारतीय टीम ने चार विकेट के अंतर से पाकिस्तान पर जीत दर्ज की थी.
साल 1995 में पहली बार एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी. शारजाह के मैदान पर पाकिस्तान ने 97 रन के बड़े अंतर से भारतीय टीम को मात दी थी. साल 1997 में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे, लेकिन दोनों का कोई परिणाम नहीं निकला था.
वहीं साल 2000 और 2004 में भी पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 44 रन और 59 रन के अंतर से मात दी थी, लेकिन साल 2008 में भारतीय टीम ने वापसी की और छह विकेट से जीत दर्ज की. इसी टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
इसके बाद भारतीय ने साल 2010 में तीन विकेट और 2012 में छह विकेट से जीत दर्ज की. साल 2014 में पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को एक विकेट से मात दी थी. यह आखिरी मौका था, जब एशिया कप में पाकिस्तान के हाथों भारतीय टीम को मात मिली थी.
एशिया कप 2016 में पहली बार टी20 मुकाबले में भिड़ी थीं दोनों टीमें -
साल 2016 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार एशिया कप में टी20 मुकाबला खेला गया था और इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद से भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान से नहीं हारी है. साल 2018 में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे और भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में आठ विकेट से, जबकि दूसरे मुकाबले नौ विकेट से जीत दर्ज की थी.
भारतीय टीम के पास सबसे ज्यादा खिताब -
गौरतलब हो कि एशिया कप के इतिहास में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. भारतीय टीम ने साल 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था.
वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 6 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. श्रीलंका 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. वहीं साल 2000 और साल 2012 में एशिया कप का खिताब पाकिस्तान ने अपने नाम किया था.
साल विजेता उपविजेता वेन्यू
1984 भारत श्रीलंका यूएई
1986 श्रीलंका पाकिस्तान श्रीलंका
1988 भारत श्रीलंका बांग्लादेश
1990/91 भारत श्रीलंका भारत
1995 भारत श्रीलंका यूएई
1997 श्रीलंका भारत श्रीलंका
2000 पाकिस्तान श्रीलंका बांग्लादेश
2004 श्रीलंका भारत श्रीलंका
2008 श्रीलंका भारत पाकिस्तान
2010 भारत श्रीलंका श्रीलंका
2012 पाकिस्तान बांग्लादेश बांग्लादेश
2014 श्रीलंका पाकिस्तान बांग्लादेश
2016 भारत बांग्लादेश बांग्लादेश
2018 भारत बांग्लादेश यूएई
2022 श्रीलंका पाकिस्तान यूएई
2023* --- --- पाकिस्तान/श्रीलंका