Asia Cup 2023: फाइनल से पहले भारतीय टीम को लगा करारा झटका, अक्षर पटेल हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका लगा है.
Indian Cricket Team, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. दरअसल सुपर-4 के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे.
जिसके चलते अक्षर फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं, अब उनकी जगह स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. बता दें कि BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की तरफ से अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट की जानकारी दी गई है.
BCCI की तरफ से जारी की गई मीडिया एडवाइजरी में बताया गया कि पुरुष चयन समिति ने अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया. सुंदर शाम को कोलंबो पहुंचकर भारतीय स्क्वाड से जुड़ गए हैं.
🚨 NEWS: Washington Sundar replaces Axar Patel
— BCCI (@BCCI) September 16, 2023
Mr. Axar Patel has been ruled out of the #AsiaCup2023 final against Sri Lanka due to a left quadriceps strain sustained during India's Super Four match against Bangladesh on Friday. #TeamIndia
Details 🔽https://t.co/CNZ2DDlBBa
बांग्लादेश के खिलाफ शानदार लय में नजर आए थे अक्षर -
वहीं सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल शानदार लय में नजर आए थे. उन्होंने नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 1 विकेट भी अपने नाम किया था.
अब तक ऐसा रहा सुंदर का करियर -
आपको बता दें कि वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. सुंदर ने दिसंबर 2017 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक 4 टेस्ट, 16 वनडे और 37 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं.
बल्लेबाजी करते हुए सुन्दर ने टेस्ट में 265 रन, वनडे में 233 रन और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 107 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने टेस्ट में 6 विकेट, वनडे में 16 विकेट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 29 विकेट अपने नाम किए हैं.
एशिया कप फाइनल के लिए भारतीय स्क्वाड -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर.