Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए नेपाल ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Asia Cup 2023: नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. नेपाल आगामी सीजन में एशिया कप के इतिहास में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराएगा.

Asia Cup 2023 Nepal Squad: नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. नेपाल आगामी सीजन में एशिया कप के इतिहास में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराएगा. नेपाल ने ACC प्रीमियर कप जीतने के बाद एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया था. नेपाल ने फाइनल मुकाबले में यूएई को मात दी थी.

बता दें कि नेपाल की टीम एशिया कप का पहला मुकाबला 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान के साथ खेलेगी और दूसरे मुकाबले में 4 सितंबर को कैंडी में भारत से भिड़ेगी. नेपाल का पाकिस्तान में एक तैयारी शिविर भी होगा, जहां वे पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा नामित टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलेंगे.

नेपाल क्रिकेट टीम की कमान रोहित पौडेल के हाथों में होगी और इसमें अनुभवी खिलाड़ियों और उभरती प्रतिभाओं का अच्छा मिश्रण होगा. नेपाल में क्रिकेट का हाल के दिनों में तेजी से विकास हुआ है. एक एशियाई देश साथ ही भारत और पाकिस्तान के पड़ोसी होने के नाते, क्रिकेट का खुमार देशवासियों के सिर पर चढ़ना ही था.

गौरतलब हो कि आसिफ शेख, कुशल मल्ला, कुसल भुर्टेल, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी और करण केसी सहित सभी वरिष्ठ खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे रहे हैं.

एशिया कप के लिए नेपाल टीम -

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, ललित राजबंशी, भीम सार्की, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, दीपेंद्र सिंह ऐरी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, आरिफ शेख, प्रतीस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, श्याम ढकाल, अर्जुन सऊद.

calender
14 August 2023, 06:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो