Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए जारी हुआ नया पोस्टर, रोहित और कोहली का नजर आया आक्रामक अंदाज

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच में 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा. इसको लेकर अभी से फैंस के बीच में काफी रोमांच देखने के लिए मिल रहा है.

India vs Pakistan Asia Cup 2023 Match: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच में 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा. इसको लेकर अभी से फैंस के बीच में काफी रोमांच देखने के लिए मिल रहा है. साल 2019 में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप के बाद पहली बार दोनों देश 50 ओवर फॉर्मेट में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे.

भारतीय टीम का अब तक एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. वहीं भारत में एशिया कप के मुकाबलों का प्रसारण करने वाले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने इस महामुकाबले को लेकर अब एक नया पोस्टर भी रिलीज किया है.

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर इस नए पोस्टर में जहां एक ओर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को दिखाया गया है. वहीं दूसरी ओर से पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी दिखाए गए हैं.

एशिया कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें टीम का नेतृत्व बाबर आजम करते हुए नजर आएंगे. वहीं टीम में फखर जमान भी जगह बनाने में सफल रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप से पहले श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज भी खेलेगी.

एशिया कप के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जा रहा है. इसमें 4 मुकाबले पाकिस्तान में जबकि बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. पाकिस्तान की टीम अपना पहला मुकाबला 30 अगस्त को नेपाल के खिलाफ मुल्तान में खेलेगी.

भारतीय टीम की घोषणा पर टिकी सभी की निगाहें -

गौरतलब हो कि एशिया कप को लेकर अभी तक पाकिस्तान के अलावा नेपाल और बांग्लादेश की टीम की घोषणा हुई है. सभी की निगाहें इस समय भारतीय टीम की घोषणा पर टिकी हुई हैं, जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी की उम्मीद फैंस जता रहे हैं. इसके अलावा लंबे समय के बाद एकदिवसीय प्रारूप में मोहम्मद शमी के साथ जसप्रीत बुमराह की जोड़ी भी फैंस को देखने के लिए मिलेगी.

calender
17 August 2023, 08:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो