Asia Cup 2023: हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि ये स्टार खिलाड़ी होगा भारतीय टीम का उप-कप्तान, जानिए क्या है वजह

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा हैं. जबकि उप-कप्तान की भूमिका में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं. लेकिन इसमें बड़ा फेरबदल देखने के लिए मिल सकता है.

Indian Cricket Team New Vice Captain: एशिया कप 2023 के लिए सोमवार 21 अगस्त को भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की जाएगी. एशिया कप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन होना है.

बहरहाल भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा हैं. जबकि उप-कप्तान की भूमिका में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं. लेकिन इसमें बड़ा फेरबदल देखने के लिए मिल सकता है.

जसप्रीत बुमराह होंगे भारतीय टीम के उप-कप्तान -

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बने रहेंगे, लेकिन हार्दिक पांड्या की जगह स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का नया उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. यानी बतौर उप-कप्तान हार्दिक पांड्या की छुट्टी हो सकती है.

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. जबकि पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने टीम का नेतृत्व किया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम को 3-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

भारतीय टेस्ट टीम के नेतृत्व कर चुके हैं जसप्रीत बुमराह -

गौरतलब हो कि साल 2022 जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टेस्ट टीम का नेतृत्व किया था. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका दौरे पर उप-कप्तान की भूमिका भी निभा चुके हैं. BCCI सूत्रों का मानना है कि जसप्रीत बुमराह के पास कप्तान बनने के लिए बेहतर अनुभव है. इस वजह से तेज गेंदबाज को प्राथमिकता दी जाएगी. एशिया कप और विश्व कप में जसप्रीत बुमराह उप-कप्तान की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं.

calender
20 August 2023, 05:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो