Asia Cup 2023: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दी भारतीय टीम को चेतावनी, बोले- 'हमारा हर खिलाड़ी जीत...'

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में खेलेगी. इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय टीम को लेकर इशारों-इशारों में एक बड़ा बयान दिया है.

Babar Azam Statement Before Asia Cup 2023: एशियाई क्रिकेट का महासंग्राम यानी एशिया कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है, जिसके लिए हाल ही में भारतीय टीम की भी घोषणा हुई है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय टीम को लेकर इशारों-इशारों में एक बड़ा बयान दिया है.

बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान -

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज (ODI Series) से पहले कहा कि, "टीम के सभी खिलाड़ी जीत की 'भूख' से प्रेरित हैं और सभी कि निगाहें अब एशिया कप और विश्व कप का खिताब जीतने पर टिकी हैं. हमने हाल में देखा है कि विभिन्न मुकाबलों में अलग-अलग खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच बने है. यह किसी भी टीम के लिए एक बहुत अच्छा संकेत है. जब आप बड़े टूर्नामेंटों में प्रदर्शन करते हैं, तो टीम और व्यक्तिगत रूप से आपका मनोबल बढ़ता है." 

बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के पहले दो मुकाबले हंबनटोटा में खेले जाएंगे. वहीं, तीसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके साथ ही बाबर ने कहा कि श्रीलंका उनके लिए दूसरे घर जैसा है, उन्हें यहां खेलकर अच्छा लगता है. गौरतलब हो कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका के पास है. जिसमें से एशिया कप 4 मुकाबले पाकिस्तान में तो फाइनल समेत 9 मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे.

2 सितंबर को होगी भारत-पकिस्तान की भिड़ंत -

वहीं एशिया कप 2023 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में खेलेगी. इसके बाद अपना दूसरा मुकाबला भारतीय नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को खेलेगी. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीम हैं, जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें मौजूद हैं.

calender
22 August 2023, 06:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो