Asia Cup 2023: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते फाइनल से बाहर हुआ ये स्टार स्पिनर

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच रविवार 17 सितंबर को खेला जाना है. इस मुकाबले से ठीक पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका है.

Maheesh Theekshana Injury: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच रविवार 17 सितंबर को खेला जाना है. इस मुकाबले से ठीक पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका है. टीम के स्टार स्पिनर महीश तीक्ष्णा चोट के चलते भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं.

तीक्ष्णा ग्रेड थ्री हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते एशिया कप के फाइनल मुकाबले से बाहर हुए हैं. तीक्ष्णा की जगह ऑफ स्पिनर सहान अरचिगे को टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि तीक्ष्णा गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर-4 मुकाबले में चोटिल हुए थे.

वहीं महीश तीक्ष्णा का फाइनल मुकाबले से बाहर होना श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि तीक्ष्णा एशिया कप में श्रीलंका के गेंदबाजी आक्रमण का प्रमुख हथियार रहे हैं. तीक्ष्णा ने एशिया कप कप के 5 मुकाबलों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं तीक्ष्णा ने भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में 41 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया था.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने महीश तीक्ष्णा की चोट को लेकर बयान जारी किया है, जिसमें लिखा है कि, "इस स्पिनर के स्कैन से उनकी मांसपेशियों की चोट की पुष्टि हुई है और इसलिए एशिया कप फाइनल के लिए वह उपलब्ध नहीं रहेंगे और उनकी जगह ऑफ स्पिनर सहान अरचिगे को टीम में शामिल किया गया है."

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हुए थे तीक्ष्णा -

गुरुवार 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के लिए महीश तीक्ष्णा ने गेंदबाजी करते हुए अपने 5 ओवरों में 14 रन खर्च करते हुए मोहम्मद नवाज का विकेट हासिल किया था. पारी के 34वें ओवर की पांचवी गेंद पर गेंद को बाउंड्री के पार जाने से रोकने के प्रयास में तीक्ष्णा को ये चोट लगी थी और इसके बाद वह काफी दर्द में दिखाई दिए थे.

बता दें कि 35वें ओवर में एक और स्पेल के लिए वापसी करने पर तीक्ष्णा लंगड़ाते हुए नजर आए और ऐसा लगा कि उनके हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है. 39वें ओवर में सपोर्ट स्टाफ की मदद से तीक्ष्णा मैदान से बाहर चले गए और फिर वापस नहीं लौटे, हालांकि तब तीक्ष्णा के कोटे के तीन ओवर शेष थे.

calender
16 September 2023, 03:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो