Asia Cup 2023: मैदान-ए-जंग के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, 2 सितंबर को श्रीलंका में पाकिस्तान से भिड़ंत 

बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना हो गई. आज यानी बुधवार से एशिया कप का आगाज हो चुका है लेकिन भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगा.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Asia Cup 2023: बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना हो गई. आज यानी बुधवार से एशिया कप का आगाज हो चुका है लेकिन भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगा. शनिवार को होने वाले भारत के इस पहले मैच के लिए टीम ने कमर कस ली है. तिलक वर्मा और रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर यह जानकारी दी है. 

बता दें कि जहां एक ओर एशिया कप के लिए चयनित टीम श्रीलंका के लिए रवाना हो चुकी है वहीं केएल राहुल अभी भारत में ही हैं. केएल शुरुआती दो मैच नहीं खेलने वाले हैं जिसकी वजह से वह फिलहाल बैंगलुरू की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. राहुल को भारत के तीसरे मैच के बाद में रवाना किया जाएगा. 

तिलक वर्मा ने इंस्टाग्राम पर फ्लाइट की तस्वीर शेयर करते हुए श्रीलंका कैप्शन दिया है. तिलक के साथ फोटो में कुलदीप और सूर्यकुमार यादव भी दिख रहे हैं. तिलक वर्मा घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं इस वजह से उन्हें एशिया कप के लिए टीम में स्थान दिया है. 

बता दें कि एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होना है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस हाइवोल्टेज मैच के क्रिकेट फैंस काफी एक्साइटेड हैं. बताते चलें की भारत अभी तक एशिया कप का सरताज रहा है. भारत ने अबतक सबसे ज्यादा 7 मुकाबले जीते हैं. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को सिर्फ 2 बार ही जीत नसीब हुई है. 

calender
30 August 2023, 01:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो