Asia Cup 2023: भारत समेत इन चार देशों ने की एशिया कप के लिए अपनी टीमों की घोषणा, देखिए स्क्वॉड
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के शुरू होने में अब ज्यादा समय शेष नहीं है. एशियाई क्रिकेट के इस महासंग्राम की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है. इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी.
All Teams Squad For Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के शुरू होने में अब ज्यादा समय शेष नहीं है. एशियाई क्रिकेट के इस महासंग्राम की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है. इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी. हालांकि अभी तक भारत समेत सिर्फ चार देशों ने ही टूर्नामेंट के लिए अपनी टीमों की घोषणा की है.
हाईब्रिड मॉडल के अंतर्गत खेला जाएगा टूर्नामेंट -
बता दें कि एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाएगा. इसके बाद लाहौर में 3 सितंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. वहीं 5 सितंबर और 6 सितंबर को भी मुकाबलों का आयोजन लाहौर में होगा. इनके अलावा बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार 17 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित किया जाएगा.
2 सितंबर को खेला जाएगा भारत-पकिस्तान मुकाबला -
गौरतलब हो कि एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. पिछली बार की तरह इस बार भी दो बार भारत और पाकिस्तान के मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. वहीं अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो फिर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला तीसरी बार भी देखने को मिल सकता है.
एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर, बल्लेबाज), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम -
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर, बल्लेबाज), मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.
एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश की 17 सदस्यीय टीम -
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, मेहदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन और मोहम्मद नईम.
एशिया कप 2023 के लिए नेपाल की 17 सदस्यीय टीम -
रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो और अर्जुन साउद.