Asia Cup 2023: भारतीय टीम में ऋषभ पंत की कब होगी वापसी, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट
Asia Cup 2023: कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा अभी वह एशिया कप टीम के चयन तक पूरी तरह से फिट नहीं थे.
Rohit Sharma On Rishabh Pant Fitness: BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने आखिरकार फैंस के इंतजार को खत्म किया और 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. टीम की घोषणा के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर काफी सवालों के जवाब दिए.
इस दौरान कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर भी सवाल पूछे गए थे. इसी में एक सवाल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी को लेकर भी था, जो कि काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं.
गौरतलब हो कि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें घुटने की सर्जरी भी करानी पड़ी थी. पिछले कुछ महीनों से पंत NCA (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. इस दौरान एक अभ्यास मुकाबले में उनका बल्लेबाजी करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर पिछले दिनों काफी तेजी से वायरल हुआ था. इसी के बाद टीम में उनकी वापसी की भी चर्चाएं काफी तेजी से देखने के लिए मिली.
वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा अभी वह एशिया कप टीम के चयन तक पूरी तरह से फिट नहीं थे. इसके बाद जब भारतीय कप्तान से विश्व कप तक पंत के फिट होने की उम्मीद पूछी गई तो उन्होंने कहा कि आज जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें वह अभी फिलहाल फिट नहीं हैं.
शुरुआती मुकाबलों में ईशान किशन का खेलना तय -
बता दें कि एशिया कप 2023 के लिए घोषित की गई 17 सदस्यीय टीम में केएल राहुल को जगह तो मिली है, लेकिन राहुल अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. ऐसे में एशिया कप के शुरुआती 2 से 3 मुकाबलों में ईशान किशन का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प यह रहेगा कि टीम मैनेजमेंट किस नंबर पर ईशान किशन को बल्लेबाजी करने का मौका देती है.