Asia Cup: 39 साल पहले हुआ था एशिया कप आगाज, जानिए अब तक किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा खिताब

Asia Cup: एशिया कप में अब तक सबसे ज्यादा खिताब भारतीय टीम ने हासिल किए हैं. बता दें कि पहली बार एशिया कप साल 1984 में यूएई की मेजबानी में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम विजेता बनी थी.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Asia Cup Winner List: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारत की ओर से पाकिस्तान जाने से इंकार करने के बाद 9 मुकाबलों को श्रीलंका में शिफ्ट कर दिया गया. टूर्नामेंट में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 9 मुकाबले श्रीलंका और 4 मुकाबलों का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा.

एशिया कप में अब तक सबसे ज्यादा खिताब भारतीय टीम ने हासिल किए हैं. बता दें कि पहली बार एशिया कप साल 1984 में यूएई की मेजबानी में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम विजेता बनी थी. इस टूर्नामेंट में कई टीमें भाग ले चुकी हैं, लेकिन अब तक महज तीन टीमों ने ही इसका खिताब अपने नाम किया है.

इस सूची में भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान शामिल है. वहीं एशिया कप में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. वहीं श्रीलंका 6 बार विजेता बन चुकी हैं. इसके अलावा पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप का खिताब हासिल किया है. 

वहीं बांग्लादेश अब तक इकलौती ऐसी टीम है जो फाइनल में पहुंचने के बाद भी खिताब हासिल नहीं कर सकी है. वहीं चार बार ऐसा हुआ है, जब मेजबान टीमों ने खिताब हासिल किया है. सूची में श्रीलंका और भारत ऐसी टीमें हैं जो मेजबानी करते हुए विजेता बनी हैं.

श्रीलंका की टीम ने साल 1986, 1997 और 2004 में, तो वहीं भारत ने 1990-91 में मेजबानी करते हुए खिताब हासिल किया है. गौरतलब हो कि इस बार एशिया कप का 16वां संस्करण खेला जाएगा. अब तक खेले गए 15 संस्करण में 13 बार वनडे और 2 बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया है.

पहली बार साल 2016 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. इसके बाद साल 2022 में भी एशिया कप टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया गया था. वहीं इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2008 में एशिया कप की मेजबानी की थी, जब श्रीलंका ने भारत को फाइनल मुकाबले में मात देकर खिताब अपने नाम किया था.

साल 1984 से अब तक एशिया कप का खिताब हासिल करने वाली टीमें - 

साल - 1984 में भारत.
साल - 1986 में श्रीलंका.
साल - 1988 में भारत.
साल - 1990-91 में भारत.
साल - 1995 में भारत.
साल - 1997 में श्रीलंका.
साल - 2000 में पाकिस्तान.
साल - 2004 में श्रीलंका.
साल - 2008 में श्रीलंका.
साल - 2010 में भारत.
साल - 2012 में पाकिस्तान.
साल - 2014 में श्रीलंका.
साल - 2016 में भारत.
साल - 2018 में भारत.
साल - 2022 में श्रीलंका.

calender
12 August 2023, 06:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो