Asia Cup Final 2023: कब, कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका फाइनल मुकाबला, जानिए लाइवस्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल

Asia Cup Final 2023: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में अब तक दोनों ही टीमें काफी शानदार लय में नजर आई हैं.

IND vs SL, Asia Cup Final 2023 Live Streaming And Telecast: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में अब तक दोनों ही टीमें काफी शानदार लय में नजर आई हैं.

फाइनल तक पहुंचने में भारत और श्रीलंका को सिर्फ 1-1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देख सकते हैं.

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का खिताबी मुकाबला रविवार 17 सितंबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से होगी. वहीं टॉस आधे घंटे पहले 2:30 बजे होगा. 

कहां देख सकेंगे लाइव?

एशिया कप के खिताबी मुकाबले को भारत में टीवी पर लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए प्रसारित किया जाएगा. वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि फ्री लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए ही उपलब्ध रहेगी.

सुपर-4 में भारत ने श्रीलंका को दी थी मात -

एशिया कप के सुपर-4 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने 41 रनों से बेहद शानदार जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम ने 213 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए श्रीलंका को मात दी थी. ऐसे में दोनों के बीच खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला बेहद दिलचस्प रहने वाला है.

एशिया कप के लिए भारत का स्क्वाड -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा.  

एशिया कप के लिए श्रीलंका का स्क्वाड -

दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर, बल्लेबाज), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, सहान अरचिगे, दुशान हेमंथा, कासुन रजिता, बिनुरा फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्ने.

calender
16 September 2023, 10:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो