Asia Cup Schedule: एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान आज होने जा रहा है. आज शाम 7:45 बजे IST पर PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) कार्यक्रम का अनावरण करेगा. BCCI और PCB के बीच खींचतान के कारण शेड्यूल के जारी होने में देरी हो रही थी. टूर्नामेंट 31 अगस्त को लाहौर में शुरू होगा और मुल्तान भी दो मुकाबलों की मेजबानी करेगा. एशिया कप 2023 फिर श्रीलंका चला जाएगा जहां भारत बनाम पाकिस्तान सहित 9 मुकाबले खेले जाएंगे.
PCB ने एक बयान में कहा कि, "शनिवार, 15 जुलाई को एशिया कप 2023 के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने, साजो-सामान और संगठनात्मक व्यवस्था और अभियानों के संबंध में PCB और ACC अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई."
एशिया कप के आयोजन स्थल को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच महीनों तक चली खींचतान के बाद आखिरकार हाइब्रिड मॉडल को BCCI सहित सभी हितधारकों ने स्वीकार कर लिया. ACC (एशियाई क्रिकेट परिषद) ने पिछले महीने घोषणा की थी कि भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा और पाकिस्तान केवल चार मुकाबलों की मेजबानी करेगा. इस बीच श्रीलंका एशिया कप के नौ मुकाबले आयोजित करेगा.
BCCI और PCB के हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होने के बाद दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी दो बार आमने-सामने होंगे. हालांकि, कोलंबो भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 मुकाबलों की मेजबानी के लिए पसंदीदा था, लेकिन श्रीलंका के कैंडी में भी एक मुकाबला खेला जा सकता है.
बता दें कि प्रस्तावित एशिया कप 2023 शेड्यूल को स्वीकार करने में पीसीबी के अनिच्छुक होने का एक और कारण मेजबान टीम को मिलने वाला राजस्व हिस्सा था. PCB श्रीलंका के खेल से अधिक राजस्व हिस्सेदारी चाहता था, जिसकी लीग अधिकारियों को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. First Updated : Wednesday, 19 July 2023