Asia Cup: विश्व कप में बांग्लादेश के कप्तान होंगे शाकिब अल हसन

Asia Cup:बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शुक्रवार को कहा, शाकिब अल हसन एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश के वनडे कप्तान होंगे.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • Asia Cup: विश्व कप में बांग्लादेश के कप्तान होंगे शाकिब अल हसन

Asia Cup: शाकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नया वनडे कप्तान बनाया गया है. वो एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करेंगे. शाकिब टीम में तमीम की जगह लेंगे, जिन्होंने एक हफ्ते पहले कप्तानी छोड़ दी थी.

बता दें कि पीठ की चोट के कारण एशिया कप से बाहर होने के बाद 3 अगस्त को तमीम इकबाल के इस्तीफा देने के बाद शाकिब ने पदभार संभाला है. शाकिब बांग्लादेश के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण में कार्यभार संभाल रहे हैं, क्योंकि एशिया कप के बाद सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला होगी, इससे पहले भारत में 5 अक्टूबर को एकदिवसीय विश्व कप शुरू होना है. 

शुक्रवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस खबर की घोषणा करते हुए कहा, शाकिब अल हसन एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश के वनडे कप्तान होंगे. वर्ल्ड कप और एशिया कप टीम की घोषणा कल की जाएगी. सिलेक्टर्स 17 सदस्यों की टीम चुनेंगे. 

स्टार ऑलराउंडर ने अब तक 19 टेस्ट और 39 T20 में बांग्लादेश का नेतृत्व किया है. शाकिब ने 2009 और 2011 के बीच 49 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश का नेतृत्व किया, जिनमें से 22 में जीत हासिल की.

तमीम द्वारा पीठ की बीमारी से उबरने के बाद अपनी फिटनेस को लेकर चिंताओं के कारण बांग्लादेश के एकदिवसीय कप्तान के पद से हटने के बाद नेतृत्व का यह कदम उठाया गया है. जबकि तमीम 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में नहीं खेलेंगे, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 सितंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज और उसके बाद होने वाले वनडे विश्व कप के लिए स्वस्थ रहना चाहते हैं.

calender
11 August 2023, 07:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो