Asia Emerging Cup 2023: एशिया कप में भारत ने नेपाल को 9 विकेट से दी मात, अगले मुकाबले में पाकिस्तान से होगी भिडंत

Asia Emerging Cup 2023: इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारत ने नेपाल को 9 विकेट से करारी मात दी. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Asia Emerging Cup 2023: इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारत ने नेपाल को 9 विकेट से करारी मात दी. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत है. पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 39.2 ओवर में महज 167 रन का स्कोर खड़ा किया.

जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 22.1 ओवर में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ए की टीम इमर्जिंग एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब बुधवार 19 जुलाई को भारतीय टीम की भिडंत पाकिस्तान ए से होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. 

नेपाल के खिलाफ दर्ज की आसान जीत -

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम 39.2 ओवर में ही महज 167 रनों पर ढेर हो गई. नेपाल के लिए कप्तान रोहित पोडेल ने सबसे ज्यादा 65 रन की पारी खेली. वहीं गुलशन झा ने 38 रनों का योगदान दिया. भारत ए टीम की धारदार गेंदबाजी के चलते नेपाल के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. नेपाल के देव खानल 15, आसिफ शेख 07, भीम शार्की 04, कुशल भुर्तेल 00, कुशल मल्ला 00 और सोमपाल कमी 14 रन ही बना पाए. 

अभिषेक शर्मा ने और साईं सुदर्शन खेली तूफानी पारी -

वहीं 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए की टीम ने बेहद आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत ए के लिए अभिषेक शर्मा ने 69 गेंदों का सामना करते हुए 87 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा साईं सुदर्शन ने 52 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली.

वहीं विकेटकीपर ध्रुव जुरैल 12 गेंदों का सामना कर 21 रनों पर नाबाद लौटे. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और दो छक्के निकले. इससे पहले भारत के लिए गेंदबाजी में निशांत संधू ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. वहीं हंगरेकर ने तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा हर्षित राणा को दो और मानव सुथर को एक कामयाबी मिली.

calender
17 July 2023, 08:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो