Asian Athletics Championships: ज्योति याराजी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पर किया कब्जा, भारत ने दूसरे दिन जीते 3 गोल्ड
Asian Athletics Championships 2023: भारत के लिए चैंपियनशिप का दूसरा दिन काफी अच्छा रहा, जिसमें भारतीय एथलीटों ने 3 स्वर्ण पदक के अलावा एक कांस्य पदक भी अपने नाम किया.
Asian Athletics Championships 2023: थाईलैंड में चल रही 25वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की ज्योति याराजी ने विमेंस 100 मीटर हर्डल दौड़ में पहला स्थान प्राप्त करने के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. भारत के लिए चैंपियनशिप का दूसरा दिन काफी अच्छा रहा, जिसमें भारतीय एथलीटों ने 3 स्वर्ण पदक के अलावा एक कांस्य पदक भी अपने नाम किया.
ज्योति के अलावा अजय कुमार सरोज और अब्दुल्ला अबुबकर ने अपने-अपने इवेंट्स में स्वर्ण पदक जीता. बता दें कि ज्योति याराजी ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में रेस को 13.09 सेकेंड में पूरा करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इस रेस में दूसरे स्थान पर जापान की मौसमी ओकी रहीं जिन्होंने 13.12 सेकेंड में इस रेस को पूरा किया.
Good day. Jyothi Yarraji wins first gold for India in women’s 100m hurdles. She clocks 13.09 secs.
— Athletics Federation of India (@afiindia) July 13, 2023
2023 Asian Athletics Championships in Bangkok. pic.twitter.com/Nm5eRfxvdj
वहीं भारत के लिए दूसरे दिन का दूसरा स्वर्ण पदक 1500 मीटर पुरुष दौड़ इवेंट में आया. इसमें अजय कुमार सरोज ने 3.41.51 सेकेंड में रेस को पूरा करने के साथ पदक अपने नाम किया. इस दौरान अजय ने जापान के युशुकी ताकासी को पीछे छोड़ा, जो रेस में दूसरे स्थान पर 3.42.04 सेकेंड के साथ रहे.
ट्रिपल जंप में अब्दुल्ला अबुबकर ने जीता स्वर्ण -
भारत की ओर से ट्रिपल जंप इवेंट में हिस्सा ले रहे अब्दुल्ला अबुबकर ने 16.92 मीटर की जंप लगाते हुए इस इवेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. दूसरे दिन इन 3 स्वर्ण के अलावा 2 कांस्य पदक भी भारत की झोली में आए.
इसमें एक महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में ऐश्वर्या मिश्रा ने हासिल किया, तो वहीं दूसरा पदक डेकथलॉन इवेंट में तेजस्विन शंकर ने 7527 अंक प्राप्त करते हुए अपने नाम किया. चैंपियनशिप के पहले दिन भारत ने 1 कांस्य पदक अपने नाम किया था जो अभिषेक पाल ने 10 हजार मीटर दौड़ में हासिल किया था.