Asian Champions Trophy: भारतीय टीम ने किया पाकिस्तान का पत्ता साफ, सेमीफाइनल में होगी जापान से भिड़ंत

Asian Champions Trophy: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2023 में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया, अब अगला सेमीफाइनल में होगी जापान से भिड़ंत..

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Asian Champions Trophy: एशियन चैंपियन ट्रॉफी हाकी 2023 में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया है. इस तरह हरमनप्रीत सिंह की टीम ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को हराया. वहीं इस मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले हाफ के तकरीबन आखिर में पहला गोल दागा. इस तरह भारतीय टीम मौच में 1-0 से आगे हो गई.

भारतीय टीम हॉकी ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से रौदा है. इसी जीत के साथ ही भारत ने टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया, सेमीफाइनल में अब भारत की भिंडत जापान के साथ होगी. पाकिस्तान का सेमीफाइनल खेलने का सपना इस बार ही चकनाचूर हो गया है.

चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में मैच देखने गए एक दर्शक नवीन कहते हैं, "मैच बहुत अच्छा था. भारत ने बहुत अच्छा खेला." तो वहीं दूसरे दर्शक डॉ. रघु ने बताया कि, "यह एक अद्भुत मैच था. टीम ने अद्भुत खेल खेला.
 

calender
09 August 2023, 11:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो