Asian Champions Trophy: हॉकी मैच में चीन को सपोर्ट करना पाकिस्तानी टीम को पड़ गया भारी, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
Asian Champions Trophy: भारत और चीन के बीच खेले गए हॉकी के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने चीन को हराकर 5वीं बार टूर्नामेंटका खिताब अपने नाम कर लिया है. ऐसे में भारत को जहां एक तरफ करोड़ों फैंस सपोर्ट कर रहे थे, तो वहीं दूसरी और पाकिस्तान चीन झंडे लिए चीन को सपोर्ट करता नजर आया. लेकिन जैसे ही भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अपना परचम लहराया वैसे ही पाकिस्तान हॉकी टीम को सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा है.
Asian Champions Trophy: भारतीय टीम ने आज यानी मंगलवार को चीन को 1-0 से हराकर अपना 5वां एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता लिया है. जुगराज सिंह ने 51वें मिनट में निर्णायक गोल करके भारत को जीत दिलाने में मदद की, जबकि चीन ने अंत में गत चैंपियन को जीत के लिए कड़ी मेहनत करने पर मजबूर कर दिया. यह मुकाबला चीन के हुलुनबुइर शहर में खेला गया. ऐसे में भारत और चीन के बीच खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारत को जहां एक तरफ करोड़ों फैंस सपोर्ट कर रहे थे, तो वहीं दूसरी और पाकिस्तान चीन झंडे लिए चीन को सपोर्ट करता नजर आया.
लेकिन जैसे ही भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अपना परचम लहराया वैसे ही पाकिस्तान हॉकी टीम को सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा है. दरअसल, टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में चीन से हारने के बावजूद पाकिस्तानी खिलाड़ी चीन का समर्थन कर रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रसारणकर्ता ने फाइनल मैच से ठीक पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा चीनी झंडे लहराने के सीन दिखाए. इस फाइनल मुकाबले में भारत ने चीन को 1-0 से हराकर अपना 5वां एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीता. मैच के पहले तीन क्वार्टर में चीन ने अपने डिफेंस को लेकर दृढ़ निश्चय दिखाया, लेकिन खेल में 10 मिनट शेष रहते जुगराज सिंह ने गोल कर दिया.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फाइनल मैच के वीडियो में इंडिया की जीत के बाद पाकिस्तानी टीम का चेहरा देखने लायक लग रहा है. इस बीच एक यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तानी हॉकी प्लेयर्स के लिए मुझे बुरा लग रहा है. क्योंकि वो जिस चीन का समर्थन कर रहे थे उसे भारत ने हराकर इतिहास रच दिया.
I m so sorry for these Pakistan hockey players and their coach, who were supporting China today..🥲😉
— John Oldman (@PrasunNagar) September 17, 2024
India 1-0 China.
We have won the Asian Champions Trophy for the second consecutive time ! pic.twitter.com/i6zvpA7HZ4
चीन ने टूर्नामेंट का सेमीफाइनल पाकिस्तान के खिलाफ खेला. चीन की रक्षात्मक क्षमता ने अंतिम क्वार्टर में हूटर पर 1-1 की बराबरी हासिल की, जिसके कारण पेनल्टी शूटआउट की नौबत आ गई. चीन के वांग कैयू ने पोस्ट के बीच शानदार खेल दिखाया और पाकिस्तान के सभी चार पेनल्टी शूटआउट प्रयासों को विफल कर दिया.
Sorry is that Pakistan Squad Holding a flag of China 🇨🇳 #Hockey pic.twitter.com/yLV5oEO0FR
— IndiaSportsHub (@IndiaSportsHub) September 17, 2024
पिछले साल एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा रहे युवा गोलकीपर चीन की भरोसेमंद दीवार रहे हैं, जिन्होंने फाइनल तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सेमीफाइनल में चीन से हारने के बावजूद पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने फाइनल में उसी का समर्थन किया.
India beat China to win there 5th Asian Champions Trophy. 🇮🇳 🏆🏅
— -𝚉𝙰𝙳𝙾𝙽 🇮🇳 (@_zadon_) September 17, 2024
Sad moment for Pakistan. 😭@JohnyBravo183 @kritiitweets@theAshleyMolly#AsianChampionsTrophy2024#Hockey #HockeyIndia pic.twitter.com/Jvfm7j7L9q
मैच के पहले तीन क्वार्टर में चीन ने अपने डिफेंस को लेकर दृढ़ निश्चयी रवैया अपनाया, लेकिन खेल में 10 मिनट शेष रहते जुगराज सिंह ने गोल कर दिया करके पाकिस्तानी फैंस की खुशी पर पानी फेर दिया. इसी के साथ सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खूब बेइज्जती हो रही है.